पिकअप व टेंपो की भिड़ंत में तीन की मौत

नेबुआ-नौरंगिया थाने के लीलाधर छपरा गांव के समीप एनएच 28 बी पर बुधवार को पिकअप व टेंपो की आमने-सामने भिड़ंत में चालक समेत टेंपो पर सवार नौ लोग घायल हो गए। पुलिस की मदद से सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Aug 2020 11:06 PM (IST) Updated:Wed, 26 Aug 2020 11:06 PM (IST)
पिकअप व टेंपो की भिड़ंत में तीन की मौत
पिकअप व टेंपो की भिड़ंत में तीन की मौत

कुशीनगर: नेबुआ-नौरंगिया थाने के लीलाधर छपरा गांव के समीप एनएच 28 बी पर बुधवार को पिकअप व टेंपो की आमने-सामने भिड़ंत में चालक समेत टेंपो पर सवार नौ लोग घायल हो गए। पुलिस की मदद से सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के बाद हाईवे पर एक घंटे तक जाम लगा रहा। पिकअप चालक मौके से भाग निकला।

पनियहवा से सवारी लेकर पडरौना जा रही टेंपो की लीलाधर छपरा गांव के समीप सामाने से आ रही पिकअप से भिड़ंत हो गई, जिसमें टेंपो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में टेंपो सवार अर्जुन (22) निवासी रामकोला, अशोक (30) निवासी खजुरिया,आलीम (65) पुत्र रियासत व रुखसाना खातून (10) निवासी सोहंग थाना पटहेरवा, अलगू यादव (35) पुत्र सुखन यादव व दीनानाथ राम (30) पुत्र महेश राम निवासीगण गोबरहियां थाना लौकरिया जिला पश्चिमी चंपारण बिहार, परशुराम (40) निवासी भागलपुर बिहार, राजू (22) निवासी महुअवां हरनाटाड़, कृष्णा कुमार (20) निवासी लक्ष्मीपुर भैंसालोटन बिहार घायल हो गए। घायलों की चीख-पुकार से अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह ने घायलों को पुलिस वाहन से जिला अस्पताल भिजवाया। वहां चिकित्सकों ने दीनानाथ राम, आलीम व एक अन्य, जिसकी पहचान नहीं हो सकी है, को मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि एक्सीडेंट के बाद एनएच पर पड़े क्षतिग्रस्त वाहनों के कारण आवाजाही प्रभावित हो गई थी। जेसीबी से वाहनों को हटवा कर आवाजाही बहाल करा दी गई। मुकदमा दर्ज कर फरार पिकअप चालक की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी