बालकनी के रास्ते घर में घुसे चोरों ने की हजारों की चोरी

लोकमान्य इंटरमीडिएट कालेज सेवरही में अंग्रेजी प्रवक्ता के पद पर कार्यरत शिक्षक जय चंदर सिंह परिवार के साथ कमरे का फाटक खोलकर सो रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Aug 2019 11:31 PM (IST) Updated:Mon, 26 Aug 2019 11:31 PM (IST)
बालकनी के रास्ते घर में घुसे चोरों ने की हजारों की चोरी
बालकनी के रास्ते घर में घुसे चोरों ने की हजारों की चोरी

कुशीनगर : लोकमान्य इंटरमीडिएट कालेज सेवरही में अंग्रेजी प्रवक्ता के पद पर कार्यरत शिक्षक जय चंदर सिंह परिवार के साथ कमरे का फाटक खोलकर सो रहे थे। बालकनी के रास्ते घर में घुसे चोरों ने कमरे में रखे अलमारी को तोड़कर पचास हजार रुपये नकद, सोने की पांच अंगूठियां, दो मंगल सूत्र, तीन अदद कान का सेट, एक बाली, आधार कार्ड, पीएनबी व स्टेट बैंक के चेक का कवर तथा जेब में रखा 6500 रुपये चुरा ले गए।

मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी पुरुषोत्तम राव ने घटनास्थल की जांच की। इधर दोपहर बाद एक बजे प्रवक्ता सुनील कुमार मिश्र के नेतृत्व में शिक्षक उमाशंकर सिंह, तारकेश्वर तिवारी, संतोष बरनवाल, कृष्ण कुमार उपाध्याय, रामाश्रय कुशवाहा, नित्यानंद तिवारी, रवींद्र कुमार मिश्र, राजेश मणि त्रिपाठी, अजय मणि त्रिपाठी, दिलीप सिंह ने थाना प्रभारी से मिलकर नाराजगी जाहिर की। थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि शीघ्र ही चोरी की घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी