विद्यालय भवन का छत गिरा, दबने से किशोर की मौत

कसया थाना क्षेत्र के गांव सिसवा मठिया में सोमवार की दोपहर परिषदीय विद्यालय के जर्जर भवन का छत अचानक भरभरा कर गिर जाने से दबकर गांव के ही दीपक गुप्ता (15) पुत्र तिलक गुप्ता की मौत हो गयी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 11:01 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 11:01 PM (IST)
विद्यालय भवन का छत गिरा, दबने से किशोर की मौत
विद्यालय भवन का छत गिरा, दबने से किशोर की मौत

कुशीनगर: कसया थाना क्षेत्र के गांव सिसवा मठिया में सोमवार की दोपहर परिषदीय विद्यालय के जर्जर भवन का छत अचानक भरभरा कर गिर जाने से दबकर गांव के ही दीपक गुप्ता (15) पुत्र तिलक गुप्ता की मौत हो गयी। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव के बाहर शव रख प्रदर्शन किया। सूचना पर एसडीएम रामकेश यादव मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन दे ग्रामीणों को शांत कराए। कसया पुलिस शव को कब्जे में ले आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।

विद्यालय चहारदीवारी विहीन है। गांव के लोग विद्यालय के बीच से होकर आते-जाते हैं। दोपहर साढ़े 12 बजे दीपक उसी रास्ते जा रहा था, इसी बीच जर्जर भवन का छत गिर गया और वह मलबे के नीचे दब गया। छत गिरने की आवाज सुनकर खेत में काम कर रहे मजदूर और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर उसे बाहर निकाले। किशोर की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। उधर विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने भी गांव पहुंच घटना की जानकारी ली। प्रदीप तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था।

chat bot
आपका साथी