कम मूल्य पर गेहूं खरीद रही फर्म के संचालक पर गिरी गाज

कम मूल्य पर गेहूं खरीदने की सूचना पर मंगलवार को पहुंचे एसडीएम अरविद कुमार ने जांच की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Apr 2020 09:46 PM (IST) Updated:Tue, 28 Apr 2020 09:46 PM (IST)
कम मूल्य पर गेहूं खरीद रही फर्म के संचालक पर गिरी गाज
कम मूल्य पर गेहूं खरीद रही फर्म के संचालक पर गिरी गाज

कुशीनगर : कप्तानगंज थाना क्षेत्र के इंदरपुर बाजार स्थित एक फर्म द्वारा कम मूल्य पर गेहूं खरीदने की सूचना पर मंगलवार को पहुंचे एसडीएम अरविद कुमार ने जांच की। आरोपों की पुष्टि होने पर उन्होंने फर्म संचालक के विरुद्ध मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर पूरे मामले को आला अधिकारियों से अवगत कराया। उक्त बाजार स्थित जय माता दी ट्रेडर्स पर कुछ किसान गेहूं बेचने पहुंचे थे। फर्म द्वारा 17 सौ रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदा जा रहा था। कम मूल्य पर किसानों से गेहूं खरीदने की सूचना किसी ने एसडीएम को दे दी। सूचना पर एसडीएम तत्काल मौके पर पहुंचे और मौजूद किसानों से इस संबंध में पूछताछ की। पता चला कि फर्म द्वारा 17 सौ रुपये प्रति क्विटल की दर से ही खरीद की जा रही है। एसडीएम ने संचालक धर्मेंद्र सिंह से फर्म का अभिलेख व स्टॉक रजिस्टर मांगा तो वह नहीं दे सके। एसडीएम अरविद कुमार ने कहा कि संचालक के विरुद्ध मंडी अधिनियम 1964 की धारा 9 व 17 के तहत कार्रवाई कर इस मामले को डीएम से अवगत करा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी