वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट-बेल्ट जरूर लगाएं

एसपी ने किया यातायात माह का शुभारंभ चालकों को दी गई जानकारी सड़क पर चलते समय बरतें स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Nov 2020 06:56 PM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 06:56 PM (IST)
वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट-बेल्ट जरूर लगाएं
वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट-बेल्ट जरूर लगाएं

एसपी ने किया यातायात माह का शुभारंभ, चालकों को दी गई जानकारी

सड़क पर चलते समय बरतें सजगता, जिससे न हों दुर्घटनाएं

फोटो 1 पीएडी 16 जागरण संवाददाता, पडरौना, कुशीनगर: जिला मुख्यालय स्थित पुलिस चौकी रवींद्र नगर धूंस पर रविवार को फीता काटकर पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनोद कुमार सिंह ने यातायात माह का शुभारंभ किया। इस दौरान चालकों से यातायात नियमों के पालन का आह्वान किया गया और वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट-बेल्ट लगाने की अपील की गई। जागरूकता के लिए चालक व आम लोगों में पर्चे भी वितरित किए गए।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी नवंबर महीने को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है। एक महीने लगातार पुलिस व यातायात विभाग जिले भर में अभियान चलाकर चालकों को सुरक्षित यातायात के लिए जागरूक करेंगे, जिससे कि सड़क दुर्घटनाएं रोकी जा सकें। यातायात नियमों की अनदेखी से हादसे तेजी से बढ़ रहे हैं। शायद ही कोई ऐसा दिन हो जिस दिन जनपद में सड़क हादसे की सूचना न हो। ऐसे में सुरक्षित यातायात को लेकर सभी को सजगता बरतनी होगी। प्राय: देखा जाता है कि वाहन चलाते समय चालक मोबाइल से बात करते हैं। इससे दुर्घटनाओं की संभावना और बढ़ जाती है।

एएसपी एपी सिंह ने कहा कि सड़क पर वाहन चलाते समय गति सीमित रखें। छोटी-छोटी बातों का ख्याल रख हम अपना तथा दूसरों का जीवन सुरक्षित कर सकते हैं। उन्होंने चालकों का आह्वान किया कि वे सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें। अभिभावक नाबालिगों के हाथ बाइक या कार की चाबी न दें। दो पहिया वाहन पर बैठने से पूर्व हेलमेट जरुर पहनें। इसी तरह कार में बैठने पर सीट-बेल्ट जरूर बांधें। इस दौरान सीओ, कोतवाल, थानाध्यक्ष व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी