लिखित समझौता करा एसओ ने विवाद निपटाया

एक पखवारा पूर्व खड्डा कस्बा के वार्ड नंबर दो गांधीनगर में मस्जिद के जीर्णोद्धार के दौरान छज्जा का निर्माण कराए जाने को लेकर हुए विवाद का एसओ ने सोमवार को लिखित समझौता से निपटारा करा दिया। मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा सड़क की तरफ मस्जिद के छज्जा का निर्माण कराने पर भाजपा व ¨हदू संगठन द्वारा आपत्ति जताई गई थी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 11:43 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 11:43 PM (IST)
लिखित समझौता करा एसओ ने विवाद निपटाया
लिखित समझौता करा एसओ ने विवाद निपटाया

कुशीनगर : एक पखवारा पूर्व खड्डा कस्बा के वार्ड नंबर दो गांधीनगर में मस्जिद के जीर्णोद्धार के दौरान छज्जा का निर्माण कराए जाने को लेकर हुए विवाद का एसओ ने सोमवार को लिखित समझौता से निपटारा करा दिया। मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा सड़क की तरफ मस्जिद के छज्जा का निर्माण कराने पर भाजपा व ¨हदू संगठन द्वारा आपत्ति जताई गई थी। एसडीएम अर¨वद कुमार व प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार ¨सह ने स्थलीय जांच के बाद कार्य रोकवा दिया था। मुस्लिम पक्ष द्वारा लगातार प्रशासन से निर्णय लेने की गुहार लगाई जा रही थी। थाना परिसर में एसडीएम कुमार व प्रभारी निरीक्षक ¨सह ने दोनों समुदाय के प्रमुख लोगों को वार्ता के लिए बुलाया। उनकी बात सुनने के बाद एसडीएम ने निर्णय लिया कि मस्जिद में पूरब की तरफ कोई छज्जा नहीं निकाला जाएगा। पहले से निकाले गए छज्जे के बराबर ही ऊपर छज्जा बनाया जाएगा। इस पर दोनों पक्ष के बीच लिखित समझौता कराया गया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ताहिर लारी, अलाउद्दीन, वाजिद अली, शमशाद आलम, नसीरुद्दीन, समीउल्लाह, पशुपति नाथ रौनियार, कैलाश भारती, गजेंद्र यादव, महादेव चौधरी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी