सुरक्षा का दावा फेल, फिर तोड़ी एयरपोर्ट की चहारदीवारी

कुशीनगर अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट की चहारदीवारी की सुरक्षा में प्रशासन की कोई कवायद काम नहीं आ रही है। शाहपुर गांव के सामने अराजकतत्वों ने तीसरी बार चहारदीवारी तोड़ दी। एयरपोर्ट चौकी प्रभारी को पता नहीं है जबकि उनके नेतृत्व में 35 पुलिसकर्मियों का दस्ता सुरक्षा में तैनात है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Sep 2020 10:35 PM (IST) Updated:Mon, 07 Sep 2020 10:35 PM (IST)
सुरक्षा का दावा फेल, फिर तोड़ी एयरपोर्ट की चहारदीवारी
सुरक्षा का दावा फेल, फिर तोड़ी एयरपोर्ट की चहारदीवारी

कुशीनगर: कुशीनगर अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट की चहारदीवारी की सुरक्षा में प्रशासन की कोई कवायद काम नहीं आ रही है। शाहपुर गांव के सामने अराजकतत्वों ने तीसरी बार चहारदीवारी तोड़ दी। एयरपोर्ट चौकी प्रभारी को पता नहीं है, जबकि उनके नेतृत्व में 35 पुलिसकर्मियों का दस्ता सुरक्षा में तैनात है।

सोमवार को मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट की समीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ा करने का निर्देश दिया था। तीन दिन पूर्व एसपी विनोद कुमार मिश्र सिपाहियों का सचल दस्ता बनाकर गए, बावजूद इसके चहारदीवारी तोड़ दी गई। एयरपोर्ट अथारिटी अरसे से सुरक्षा की मांग उठाती रही है। इन दिनों एयरपोर्ट पर महंगी मशीनें और अन्य साजों सामान मंगाए जा रहे हैं। यही स्थिति रही तो कभी भी चोरी या अन्य वारदात हो सकती है। एयरपोर्ट चौकी प्रभारी मृत्युंजय सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने अनभिज्ञता जताई । ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण वोहरा का कहना है कि पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।

chat bot
आपका साथी