माइनर टूटने से डूबी गेहूं व गन्ने की फसल

विशुनपुरा विकास खंड के चितहां गांव के समीप माइनर के टूटने से सैकड़ों एकड़ गेहूं, गन्ना व सब्जी की फसल डूब गई है। खेतों में जलभराव होने से किसान परेशान हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 11:14 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 11:14 PM (IST)
माइनर टूटने से डूबी गेहूं व गन्ने की फसल
माइनर टूटने से डूबी गेहूं व गन्ने की फसल

कुशीनगर : विशुनपुरा विकास खंड के चितहां गांव के समीप माइनर के टूटने से सैकड़ों एकड़ गेहूं, गन्ना व सब्जी की फसल डूब गई है। खेतों में जलभराव होने से किसान परेशान हैं। उन्हें अपनी गाढ़ी कमाई के बर्बाद होने की आशंका सता रही है। उमेश मिश्र, नियामत, राघवेंद्र, अलीबास, आबाद, सफी, गोपेश्वर, सुरेश राय, सुखराज, नईम आदि ने बताया कि किसानों को ¨सचाई में राहत देने के लिए बनाई गई क्षेत्र की नहरें विभागीय उदासीनता से परेशानी का कारण बन रही हैं। ठीक से सफाई न कराए जाने से चितहां माइनर कई वर्षों से कभी ओवरफ्लो तो कभी टूट कर फसलों को बर्बाद करती रहती है। इसके बावजूद इसको लेकर विभाग के अधिकारी गंभीर नहीं दिखते। गुरुवार की देर रात यह माइनर टूट गई और दर्जनों किसानों की सैकड़ों एकड़ फसलें डूब गईं। ग्रामीणों ने बताया कि माइनर काफी जर्जर हो गई है। यही वजह है कि बार-बार टूट जा रही। शीघ्र टूटी नहर की मरम्मत करा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की।

chat bot
आपका साथी