दो सूत्री मांगों को लेकर भाकियू का प्रदर्शन

गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन (भारत का किसान संगठन) के तत्वावधान सदस्यों व पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट के समक्ष नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 11:41 PM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 11:41 PM (IST)
दो सूत्री मांगों को लेकर भाकियू का प्रदर्शन
दो सूत्री मांगों को लेकर भाकियू का प्रदर्शन

कुशीनगर: गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन (भारत का किसान संगठन) के तत्वावधान सदस्यों व पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट के समक्ष नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। बाद में प्रधानमंत्री को संबोधित दो सूत्री पत्रक डीएम को सौंप कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि किसानों को छह हजार रुपये देने से समस्याओं का समाधान नहीं होगा। इतना ही नहीं गन्ना किसानों को न तो समय से पर्ची मिल रही है और न ही भुगतान। किसान हित में सरकार स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ध्रुव नारायण यादव, लक्ष्मी यादव, सरिता ¨सह, अशोक मल्लू, शंभू यादव, सुबाष कुशवाहा, श्रीकिशुन यादव, भोला शर्मा, लल्लन शर्मा, भरत प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

----

डीएम को सौंपा पत्रक

पडरौना,कुशीनगर: भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष गुलबदन यादव के नेतृत्व में पांच सूत्री मांगों को लेकर कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने डीएम से मुलाकात की और प्रधानमंत्री को संबोधित पत्रक सौंप कार्रवाई की मांग की। राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर जिला मुख्यालय पहुंचे कार्यकर्ताओं ने प्रशासन विरोधी नारे भी लगाए। इस मौके पर रणजीत ¨सह, रमाकांत, उदयभान यादव, अब्दुल कुद्दुस, र¨वद्र ¨सह, बदरी कुशवाहा, रामऔतार कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी