सेवा दिवस के रुप में मना प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सोमवार को नगर समेत जिले भर में सेवा दिवस के रुप में मना। इस अवसर पर दी देवरिया कसया सहकारी बैंक के चेयरमैन लल्लन मिश्र के नेतृत्व में भाजपाइयों ने संयुक्त जिला अस्पताल की सफाई की। मरीजों में फल वितरित कर मोदी के दीर्घायु होने की कामना की

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 11:56 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 11:56 PM (IST)
सेवा दिवस के रुप में मना प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन
सेवा दिवस के रुप में मना प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन

कुशीनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सोमवार को नगर समेत जिले भर में सेवा दिवस के रुप में मना। इस अवसर पर दी देवरिया कसया सहकारी बैंक के चेयरमैन लल्लन मिश्र के नेतृत्व में भाजपाइयों ने संयुक्त जिला अस्पताल की सफाई की। मरीजों में फल वितरित कर मोदी के दीर्घायु होने की कामना की। सुबह आठ बजे जिला अस्पताल पहुंचे भाजपाइयों ने परिसर की सफाई की, और आमजन से साफ-सफाई बनाए रखने का आह्वान किया। इस दौरान पहुंचे जिलाधिकारी डा.अनिल कुमार ¨सह ने भी अस्पताल की सफाई की। अपने संबोधन में चेयरमैन मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री का जन्मदिन आज सेवा दिवस के रुप में मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना जीवन जनसेवा में समर्पित कर दिया है। उनके जन्मदिन पर अस्पताल व दलित बस्तियों में पहुंच सफाई का संकल्प लिया गया है। जिलाध्यक्ष जेपी शाही ने कहा कि मोदी पीएम नहीं बल्कि एक सेवक के रुप में कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार शुक्ल, मारकण्डेय शाही, केशवनाथ उपाध्याय, प्रदीप पांडेय, राहुल कुशवाहा, आशुतोष दीक्षित, सर्वेश पाठक आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी