समस्या समाधान को लेकर प्राचार्य का घेराव, तालाबंदी

बुद्ध पीजी कालेज कुशीनगर में मंगलवार को छात्रों ने विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर महाविद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर ताला बंदी कर विरोध प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 11:57 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 11:57 PM (IST)
समस्या समाधान को लेकर प्राचार्य का घेराव, तालाबंदी
समस्या समाधान को लेकर प्राचार्य का घेराव, तालाबंदी

कुशीनगर: बुद्ध पीजी कालेज कुशीनगर में मंगलवार को छात्रों ने विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर महाविद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर ताला बंदी कर विरोध प्रदर्शन किया। इसके पूर्व छात्रों ने परिसर में प्राचार्य डॉ. अमृतांशु कुमार शुक्ल का घेराव किया। छात्रों ने बताया कि उन्होंने 22 नवंबर को ज्ञापन दिया था और महाविद्यालय प्रशासन ने पांच दिसंबर तक समाधान का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक समस्याएं यथावत हैं। समस्या में परिसर की सफाई, वाचनालय व पुस्तकालय में पर्याप्त पुस्तकें और अन्य पाठ्य सामग्री की उपलब्धता, कैंटीन, शुद्ध पेयजल, प्रसाधन की व्यवस्था आदि के समाधान की मांग छात्र कर रहे हैं। प्राचार्य ने बताया कि छात्रों की समस्यायों का समाधान त्वरित गति से किया जा रहा है। शीघ्र ही स्थिति सामान्य हो जाएगी। आंदोलन का नेतृत्व छात्र संघ अध्यक्ष विवेक कुमार ¨सह ने किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष शेखर शर्मा, महामंत्री अमित कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी