रेलवे क्रासिग के दोनों तरफ गड्ढे, राहगीर परेशान

इस क्षेत्र की गन्ना लदी गाड़ियां लक्ष्मीगंज बाजार से होकर ही गुजरती हैं। क्रासिग के गड्ढों में ट्रेलर व ट्राली के पलटने का भय बना रहता है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 05:00 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 05:00 PM (IST)
रेलवे क्रासिग के दोनों तरफ गड्ढे, राहगीर परेशान
रेलवे क्रासिग के दोनों तरफ गड्ढे, राहगीर परेशान

कुशीनगर: बाजार के बीच से गुजरी रेलवे लाइन के पूर्वी क्रासिग की इंटरलाकिग टूट जाने से दोनों तरफ गड्ढे बन गए हैं। इससे राहगीरों को समस्या झेलनी पड़ रही है। आए दिन साइकिल व बाइक सवार गिरकर घायल हो रहे हैं। कोहरे व रात के अंधेरे में रेलवे क्रासिग पार करते समय दुर्घटना की आशंका बनी रह रही है।

रामचंद्र सिंह, झगरू, राजेश यादव, दिनेश सिंह, मुन्ना सिंह, रामआसरे वर्मा, मृत्युंजय चतुर्वेदी, हरिवंश का कहना है कि कप्तानगंज चीनी मिल में पेराई शुरू हो गई है। इस क्षेत्र की गन्ना लदी गाड़ियां लक्ष्मीगंज बाजार से होकर ही गुजरती हैं। क्रासिग के गड्ढों में ट्रेलर व ट्राली के पलटने का भय बना रहता है। पश्चिमी क्रासिग बंद होने से इसी रास्ते आवागमन हो रहा है। इस वजह से सड़क पर दबाव बढ़ गया है। लोगों ने स्टेशन मास्टर को पत्रक सौंपकर इंटरलाकिग की मरम्मत कराए जाने की मांग की है। एक वर्ष में टूट गई पिच सड़क

तरयासुजान के लतवा चट्टी से बनरहा रेगुलेटर तक बड़ी गंडक नहर की पटरी पर पिछले वर्ष बनाई गई पिच सड़क जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे लतवाचट्टी, टड़वा, माधोपुर, मुन्नीपट्टी, दाहूगंज, रामकरन पट्टी, गोसाई पट्टी, चखनी चौराहा, गौरी नरोत्तम, गौरी इब्राहिम, धूमपट्टी, दवनहां, अहिरौली मिश्र आदि गांवों के लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। रजनीकांत चतुर्वेदी समेत अन्य ग्रामीणों ने इसे ठीक कराने की मांग की है। अधिशासी अभियंता दूधनाथ राम ने कहा कि सड़क पर अत्यधिक दबाव के कारण यह स्थिति आई है। मरम्मत के लिए धन का बंदोबस्त किया जा रहा है। सड़क पर अतिक्रमण से आवागमन प्रभावित

यूपी-बिहार को जोड़ने वाली गोड़रिया-नौगांवा सड़क पर अतिक्रमण की वजह से आवागमन प्रभावित हो रहा है। पडरौना-तमकुही स्टेट हाईवे के गोड़रिया चौराहे से मठिया माफी, मेला नरहवां, नरहवांडीह, बभनौली, जंगल नौगांवा होते हुए यह सड़क बिहार प्रांत में जाती है। जगह-जगह सड़क की पटरी पर पुआल, कूड़ा आदि रखकर अतिक्रमण कर लिया गया है। क्षेत्र के अभिमन्यु ओझा, खोभारी, राजमंगल यादव, रामसकल प्रसाद, हरिकेश खरवार, नागेंद्र मद्धेशिया, अवधेश तिवारी, सर्वानंद तिवारी, शिवलाल, पप्पू, बच्चन, अहमद आदि ने अतिक्रमण हटवाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी