स्वास्थ्य आरोग्य मेले में 6993 मरीजों का परीक्षण

मुख्यमंत्री आरोग्य मेला रविवार को जिले के 52 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगा जिसमें कुल 6993 रोगियों का पंजीकरण कर चिकित्सकों ने इलाज किए। वहीं 189 लाभार्थियों में आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Mar 2020 11:24 PM (IST) Updated:Mon, 09 Mar 2020 06:11 AM (IST)
स्वास्थ्य आरोग्य मेले में 6993 मरीजों का परीक्षण
स्वास्थ्य आरोग्य मेले में 6993 मरीजों का परीक्षण

कुशीनगर : मुख्यमंत्री आरोग्य मेला रविवार को जिले के 52 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगा, जिसमें कुल 6993 रोगियों का पंजीकरण कर चिकित्सकों ने इलाज किए। वहीं 189 लाभार्थियों में आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए। शिविर में श्वांस के 544, पेट के 491, मधुमेह के 541, त्वचा के 830, टीबी के 54 , रक्त अल्पता के 296, उक्त रक्तचाप 261 रोगी चिह्नित किए गए, बाकी सामान्य रोग से पीड़ित मिले। सीडीओ आनंद कुमार व सीमएओ डॉ.एनपी गुप्ता ने कई केंद्रों का निरीक्षण कर मातहतों को जरूरी निर्देश दिए।

सपहां : न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सपहां में सीएम आरोग्य स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन सेवंदी सिंह ने किया। इसमें 300 मरीजों की जांच कर एलोपैथ, आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक दवाओं का वितरण किया गया। डॉ. आशुतोष पांडेय, डॉ. एसके सिंह, डॉ. विनोद कुमार यादव, डॉ. जीके गौतम, डॉ. सावित्री सिंह, विनोद सिंह, सच्चितानंद तिवारी, शाहिद अली, जितेंद्र कुमार, आरती विश्वकर्मा, सरोज पाठक आदि जांच टीम में शामिल रहे।

मल्लूडीह संवाददाता के अनुसार कुड़वा दिलीप नगर में डॉ. मैनेजर यादव के नेतृत्व में मेला में 320 मरीजों की जांच कर दवाएं दी गईं। उद्घाटन आरती मिश्र ने किया। डॉ. पल्लवी सिंह, हनुमान सिंह, आरिफ अली, प्रकाश राज आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी