गांजा के साथ एक गिरफ्तार

स्थानीय कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को 700 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि पूछताछ में उसने अपना नाम साजिद शाह निवासी वार्ड नंबर 10 कस्बा हाटा बताया। पुलिस टीम में एसआइ सदानंद यादव कांस्टेबल आकाश संतोष यादव आदि शामिल रहे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 11:11 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jul 2020 06:08 AM (IST)
गांजा के साथ एक गिरफ्तार
गांजा के साथ एक गिरफ्तार

हाटा: स्थानीय कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को 700 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि पूछताछ में उसने अपना नाम साजिद शाह निवासी वार्ड नंबर 10 कस्बा हाटा बताया। पुलिस टीम में एसआइ सदानंद यादव, कांस्टेबल आकाश, संतोष यादव आदि शामिल रहे।

बाइक की ठोकर से साइकिल सवार गंभीर

गोबरही: कसया थाना क्षेत्र के गांव गंगा छपरा के समीप कसया-रामकोला मार्ग पर बाइक की ठोकर से रामकोला थाना क्षेत्र के भठही बुजुर्ग निवासी रामकृपाल (48) गंभीर रूप से घायल हो गए । वह साइकिल से कसया जा रहे थे। अचेतअवस्था में उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया। घटना के बाद बाइक चालक फरार हो गया।

बाइक डिवाइडर से भिड़ी, सवार घायल

पटहेरवा: बिहार के गोपालगंज जिले के गोपालपुर थाने के नट नरहवा टोला निवासी टुनटुन पांडेय (26 ) व रवि कुमार पांडेय (28) बाइक से गोरखपुर जा रहे थे। फोरलेन पर फाजिलनगर कस्बा से आगे कार से साइड लेने के दौरान उनकी बाइक असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इससे दोनों घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को सीएचसी भिजवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

दवा के दुकानों की हुई जांच

हाटा: नगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप संचालित दवा की दुकानों की गुरुवार को औषधि निरीक्षक शिव कुमार नायक ने जांच की। जानकारी होने पर कई दुकानदार शटर गिराकर फरार हो गए। औषधि निरीक्षक ने कुछ दुकानों से दवा का नमूना लेकर सहायक आयुक्त औषधि मंडल गोरखपुर को भेजा। कहा कि फरार दुकानदारों की सूची तैयार कर विभाग को भेजी जाएगी।

chat bot
आपका साथी