पौधरोपण के साथ एनएसएस शिविर का समापन

कुशीनगर: उदित नारायण पीजी कालेज के सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के समापन मौके पर सामाजिक का

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 11:29 PM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 11:29 PM (IST)
पौधरोपण के साथ एनएसएस शिविर का समापन
पौधरोपण के साथ एनएसएस शिविर का समापन

कुशीनगर: उदित नारायण पीजी कालेज के सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के समापन मौके पर सामाजिक कार्यों के प्रति उन्मुख होने का संकल्प लेकर पौधरोपण किया गया। स्वयंसेवकों को चरित्र निर्माण के माध्यम से देश सेवा की सीख दी गई। प्राथमिक विद्यालय सिधुवा मिश्रौली में समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय ¨सह चंदेल ने कहा कि एनएसएस न सिर्फ अनुशासित जीवन की सीख देता बल्कि स्वावलंबन के लिए प्रेरित करता है। विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान आलोक शुक्ला ने कहा कि शिविर के जरिए शिविरार्थियों ने ग्रामीणों को सामाजिक कार्यों के प्रति न सिर्फ जागरूक किया बल्कि आत्म सम्मान से जीने की राह दिखाई। अध्यक्षता कर रहे उदित नारायण पीजी कालेज के उप प्राचार्य डा. भुवाली ¨सह ने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्ति के लिए अनुशासन का अनुपालन करना जरूरी है। कार्यक्रम अधिकारी शंभू प्रसाद ने आगंतुकों का स्वागत कर आभार भी जताया। शिविरार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी मेधा साबित की। संचालन कर रहे डा. अरूण प्रताप ¨सह ने आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान डा. संजय कुमार ¨सह, विजय शंकर लाल श्रीवास्तव, मनोज साहा, प्रदीप मोदनवाल, प्रदीप वर्मा, देवानंद, धर्मेंद्र ¨सह, शमशेल मल्ल, डा. अश्विनी गुप्त, अजीत जायसवाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी