अब हर गांव में होगी पुलिस की उपस्थिति : एसपी

कुशीनगर में बीट पुलिस अधिकारी प्रणाली की शुरुआत हुई है लापरवाही बतरने वाले पुलिसकर्मियों पर गिरेगी गाज।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 12:53 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 12:53 AM (IST)
अब हर गांव में होगी पुलिस की उपस्थिति : एसपी
अब हर गांव में होगी पुलिस की उपस्थिति : एसपी

कुशीनगर :शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के थानों और चौकियों में भी बीट पुलिस अधिकारी प्रणाली लागू कर दिया गया है। एसपी सचिन्द्र पटेल ने चुस्त पुलिसिग के तहत शुक्रवार को पुलिस लाइन में बीट सिस्टम का शुभारंभ किया। कहा कि इससे पुलिस का दायित्व बढ़ेगा, साथ ही लापरवाही पर अब कार्रवाई की गाज भी गिरेगी। एसपी ने थानेदारों, चौकी प्रभारियों को यह समझाया कि नए सिस्टम से अब बीट पुलिस अधिकारियों को अपने इलाकों की जानकारी रखने के साथ सारी गतिविधियों पर भी नजर रखनी होगी।

एसपी ने बताया कि बीट बांटने के अलावा संबंधित बीट का वाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है। इसमें पुलिस मित्र और ऐसे नागरिक, जो कानून व्यवस्था व अपराध नियंत्रण के लिए हमेशा सक्रिय योगदान देते हैं, उन्हें जोड़ा गया है। ग्रुप में प्राप्त शिकायत, सूचना की कंप्यूटर में एंट्री भी की जाएगी और तत्काल पुलिस कार्रवाई होगी। ग्रुप में पर्यवेक्षण अधिकारी भी जुड़े रहेंगे, जो बीट की कार्यप्रणाली पर सतत निगाह रखकर मार्गदर्शन देंगे।

जिले में बने कुल 738 बीट

बीट व्यवस्था को सु²ढ़ बनाने के लिए शुरू बीट पुलिस अधिकारी प्रणाली के तहत जिले के सभी 18 थानों क्षेत्रों को 738 बीट में विभाजित कर कुल 830 बीट पुलिस अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

यह होगी जिम्मेदारी

-प्रार्थना-पत्रों की जांच-सत्यापन

-निरोधात्मक कार्रवाई

-चरित्र सत्यापन

-हिस्ट्रीशीटरों की चेकिग

-टाप टेन व जमानत पाए बदमाशों पर नजर

-क्षेत्र के संभ्रांत लोगों से नियमित संपर्क तथा उनका व्हाट्सएप ग्रुप बना सी-प्लान एप की जानकारी देना

-महिला अपराध के मामलों में त्वरित कार्रवाई

सामुदायिक पुलिसिग को मिलेगा बढ़ावा

एसपी ने बताया कि पूर्व में थानों में स्टाफ के हिसाब से काम होता था। अक्सर पुलिस अधिकांश गांवों में पहुंच भी नहीं पाती थी। अब बीट सिस्टम में हर गांव में पुलिस की उपस्थिति होगी। सामुदायिक पुलिसिग को बढ़ावा मिलेगा। खास बात यह कि पुलिस जिले में सामुदायिक पुलिसिग को लेकर गांव-गांव पहुंच रही है और कई जगह खेलकूद के साथ अन्य कार्यक्रम कर रही है। इससे पुलिस नागरिक संबंध और मजबूत होंगे, जिसका असर होगा कि कानून व्यवस्था और चाक चौबंद होगा।

chat bot
आपका साथी