अब केवल तीसरी लहर की जानकारी दे रहा स्वास्थ्य विभाग

कुशीनगर में कोरोना संक्रमण की जानकारी देने के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने कुछ बदलाव किया है बताया जा रहा है कि सीएमओ ने यह बदलाव किया है शनिवार को 44 और संक्रमित पाए गए हैं 2978 निगेटिव सक्रिय केस 209 हो गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jan 2022 11:42 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jan 2022 11:42 PM (IST)
अब केवल तीसरी लहर की जानकारी दे रहा स्वास्थ्य विभाग
अब केवल तीसरी लहर की जानकारी दे रहा स्वास्थ्य विभाग

कुशीनगर : जिले में एक तरफ जहां 28 दिनों में एक्टिव केस की संख्या 209 हो गई है, वहीं स्वास्थ्य विभाग अपनी नियमित विज्ञप्ति से शनिवार को पहली व दूसरी लहर संबंधी सूचना देने की बजाए केवल तीसरी लहर के बारे में जानकारी दे रहा है। जबकि पहले की सूचना में मई 2020 से अब तक की जानकारी अपडेट रहती थी, जिसमें मृतकों की संख्या भी अंकित थी। अधिकारियों की फजीहत से बचाव को लेकर सीएमओ के निर्देश पर यह बदलाव किया गया है।

कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, लेकिन आंकड़ों की बाजीगरी में जुटे विभाग को कांटेक्ट टेस्टिग व टीकाकरण की चिता नहीं है। शनिवार को 3022 लोगों की जांच रिपोर्ट में 2978 निगेटिव व 44 संक्रमित पाए गए। इसमें हाटा में एक, तमकुही में 13, खड्डा में छह, फाजिलनगर में दो, दुदही में एक, पडरौना में पांच, कसया एक, कप्तानगंज में दो, सेवरही में पांच, सुकरौली में एक, विशुनपुरा में एक, रामकोला में दो व अन्य क्षेत्र के एक शामिल हैं। जनपद में अब तक कुल 316 संक्रमितों में से 107 की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई, तो मृतकों की संख्या शून्य है। सीएमओ डा.सुरेश पटारिया ने बताया कि होम क्वारंटाइन संक्रमितों को दवाएं उपलब्ध कराई गई है। सभी के नमूने जीनोम सिक्वेंसिग के लिए लखनऊ भेजे गए हैं।

31679 लोगों का हुआ टीकाकरण

कोरोना संक्रमण को लेकर चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में शनिवार को ठंड के बावजूद टीका लगवाने को लेकर किशोरों में उत्साह दिखा। जिले के 285 केंद्रों पर 31679 लोगों का टीकाकरण हुआ, जिसमें 20629 को प्रथम व 10325 को द्वितीय डोज तथा 725 लोगों को सतर्कता डोज दी गई। इसमें स्वास्थ्य कर्मी, फ्रंट लाइन वर्कर्स व गंभीर रोगों से ग्रस्त 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग शामिल रहे।

अभियान में 3701 किशोरों ने टीका लगवाया। सहायक शोध अधिकारी विनोद शाह व कन्हैया यादव ने बताया कि सभी सीएचसी के अलावा स्कूलों में कैंप लगाकर किशोरों को कोवैक्सीन की डोज दी गई। डिप्टी सीएमओ डा.ताहिर अली ने कहा कि रविवार को केंद्रों के अलावा विद्यालयों में कैंप लगाकर टीकाकरण होगा।

chat bot
आपका साथी