अनुपस्थित 15 अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण

तहसील मुख्यालय पर अधिकारियों के रात्रि निवास किए जाने के मामले में डीएम के निर्देश पर बीते चार जनवरी को एसडीएम द्वारा की गई जांच में अनुपस्थित पाए गए 15 अधिकारियों को नोटिस जारी कर तीन दिनों में स्पष्टीकरण मांगा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jan 2019 11:43 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jan 2019 11:43 PM (IST)
अनुपस्थित 15 अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण
अनुपस्थित 15 अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण

कुशीनगर : तहसील मुख्यालय पर अधिकारियों के रात्रि निवास किए जाने के मामले में डीएम के निर्देश पर बीते चार जनवरी को एसडीएम द्वारा की गई जांच में अनुपस्थित पाए गए 15 अधिकारियों को नोटिस जारी कर तीन दिनों में स्पष्टीकरण मांगा गया है। एसडीएम अर¨वद कुमार ने रात नौ से 11 बजे तक निरीक्षण किया था, जिसमें शिक्षा, विकास, गन्ना, ¨सचाई, बाढ़ खंड व नलकूप आदि विभागों के अधिकारी अपने आवास पर नहीं मिले। एसडीएम ने सहायक अभियंता ग्रामीण विकास अभियंत्रण, सहायक अभियंता नलकूप, सहायक अभियंता ¨सचाई, खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, सहायक अभियंता विद्युत, अवर अभियंता बाढ़, उप मुख्यचिकित्साधिकारी, ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक, पूर्ति निरीक्षक, एडीओ पंचायत, एपीओ मनरेगा, सचिव केन यूनियन, बाल विकास परियोजना अधिकारी आदि को नोटिस जारी किया है। एसडीएम ने कहा कि निरीक्षण की रिपोर्ट जिलाधिकारी, सीडीओ व सीएमओ को कार्रवाई के लिए भेजी गई है। डीएम ने कहा कि स्पष्टीकरण के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। शासन के निर्देश का पालन करना ही होगा।

chat bot
आपका साथी