शिक्षक समस्याओं का होगा समाधान: स्वामी प्रसाद

: समाज निर्माण में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। बेसिक विद्यालयों में पढ़ने कोई परेशानी नहीं है

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Oct 2018 10:50 PM (IST) Updated:Thu, 18 Oct 2018 10:50 PM (IST)
शिक्षक समस्याओं का होगा समाधान: स्वामी प्रसाद
शिक्षक समस्याओं का होगा समाधान: स्वामी प्रसाद

कुशीनगर: समाज निर्माण में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। बेसिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे गरीबों के होते हैं। इसलिए आपकी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। बच्चे भविष्य के निर्माता हैं। इनकी शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए। यह बातें कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कही। वे गुरुवार को म्यांमार बुद्ध मंदिर परिसर में आयोजित एससी/एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय अधिवेशन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। मौर्य ने कहा कि एससी, एसटी शिक्षकों की समस्याओं का नियमानुसार समाधान किया जाएगा। इस समाज के सम्मान की हर हाल में रक्षा की जाएगी। समारोह को प्रदेश अध्यक्ष दिनेश विद्रोही, प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार, जिला संरक्षक छेदी प्रसाद, आशीष कन्नौजिया, प्रदेश महामंत्री इंद्रेश राव, प्रो. राजबहादुर मौर्य, ई. कप्तान ¨सह आदि ने संबोधित करते हुए समस्या समाधान की मांग की। अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष ने की। संचालन विजेंद्र कुमार कन्नौजिया ने किया। इस अवसर पर महेश रज्जक, ऋषि श्रीवास्तव, रितिक ¨सह, सतीश कुमार पासवान, कमलेश कुमार, अनिल, अवधेश कन्नौजिया, अनिल दिवाकर, छोटेलाल गाडगे, राजेश कुमार भारतीय, दीपक कुमार, विमल आजाद भारतीय, गजराज ¨सह, अरुण रोनिवाल, अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी