सांसद ने पदयात्रा में जगाई स्वच्छता की अलख

गांधी संकल्प पदयात्रा के अंतिम चरण में बुधवार को सांसद विजय कुमार दूबे और प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपाइयों संग दो दर्जन से अधिक गांव का भ्रमण किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Oct 2019 09:33 PM (IST) Updated:Wed, 30 Oct 2019 09:33 PM (IST)
सांसद ने पदयात्रा में जगाई स्वच्छता की अलख
सांसद ने पदयात्रा में जगाई स्वच्छता की अलख

कुशीनगर: गांधी संकल्प पदयात्रा के अंतिम चरण में बुधवार को सांसद विजय कुमार दूबे और प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपाइयों संग दो दर्जन से अधिक गांव का भ्रमण किया। सांसद दूबे व मंत्री मौर्य स्कूली बच्चों व ग्रामीणों से मिलकर स्वच्छता की अलख जगाते हुए सिगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की। यात्रा का समापन गुरुवार को पडरौना नगर के सुभाष चौक पर शाम चार बजे होगा। नगर से सटे भरवलिया गांव से यात्रा की शुरुआत की गई। रामकोला रोड पर खड़े स्कूली बच्चों ने मंत्री मौर्य व सांसद दूबे का माला पहनाकर स्वागत किया और स्वच्छता का संकल्प लिया। पांडेय देवरिया, केवलछपरा, सुखसवलिया, सिरसिया, बड़हरागंज में भ्रमण के दौरान सांसद ने महात्मा गांधी के स्वच्छता संदेश की चर्चा की। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई। यात्रा में जिलाध्यक्ष, जेपी शाही, मारकंडेय शाही, यात्रा संयोजक विवेकानंद पांडेय, जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार शुक्ल, बंका सिंह, संजीव, अतुल मिश्र, आरके मौर्या, रितिक सिंह गौतम, सुनील चौहान, हरी राय, किशोर यादव, रमेश मिश्रा, सुधीर राव आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी