जांच में मिले कैंसर के 14 संभावित रोगी, दी गई सलाह

तमकुहीराज सीएचसी परिसर में शुक्रवार को हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर हास्पिटल एवं रिसर्च सेंटर गोरखपुर के तत्वावधान में कैंसर रोग से बचाव के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा कैंसर रोगियों की निश्शुल्क जांच कर उन्हें उचित सलाह दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Feb 2019 11:57 PM (IST) Updated:Fri, 15 Feb 2019 11:57 PM (IST)
जांच में मिले कैंसर के 14 संभावित रोगी, दी गई सलाह
जांच में मिले कैंसर के 14 संभावित रोगी, दी गई सलाह

कुशीनगर : तमकुहीराज सीएचसी परिसर में शुक्रवार को हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर हास्पिटल एवं रिसर्च सेंटर गोरखपुर के तत्वावधान में कैंसर रोग से बचाव के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा कैंसर रोगियों की निश्शुल्क जांच कर उन्हें उचित सलाह दी गई। शुभारंभ करते हुए एसडीएम प्रमोद कुमार ने कहा कि कैंसर एक घातक बीमारी है। समय रहते इस बीमारी की पहचान के लिए जांच कराना आवश्यक है इसके लिए इसकी शुरुआती लक्षणों की जानकारी होनी चाहिए। कैंसर रोग विशेषज्ञ डा. शंशाक शेखर ने बताया कि शरीर के किसी अंग में फोड़े का सूखना, छाती सहित शरीर के अन्य भाग में गांठ का होना, स्त्रियों के असमान्य रूप से रक्त का गिरना, मवाद निकलना, प्रदर का होना आदि इसके सामान्य लक्षण हैं। कैंप प्रभारी दीनानाथ पांडेय ने भी कैंसर के लक्षण बताए। शिविर में 85 मरीजों की जांच की गई, इसमें 14 मरीजों में कैंसर के लक्षण पाए गए। इसके पूर्व इस जटिल रोग से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए तमकुहीराज ब्लाक सभागार में एएनएम एवं आशाकर्मियों का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान डा. बीके शर्मा, प्रवीण राय, वाहिद हुसैन, विनय नायक, बंकालाल कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी