गांव के मेले में खरीदी थी जहरीली शराब

जिले में जहरीली शराब से हुई मौतों की प्रारंभिक मजिस्ट्रेटी जांच में यह बात सामने आई है कि गांव में लगने वाले मेले में शराब बिक रही थी। इसके अलावा गांव में भी इसकी अलग से दुकान थी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Feb 2019 11:48 PM (IST) Updated:Tue, 12 Feb 2019 11:48 PM (IST)
गांव के मेले में खरीदी थी जहरीली शराब
गांव के मेले में खरीदी थी जहरीली शराब

कुशीनगर: जिले में जहरीली शराब से हुई मौतों की प्रारंभिक मजिस्ट्रेटी जांच में यह बात सामने आई है कि गांव में लगने वाले मेले में शराब बिक रही थी। इसके अलावा गांव में भी इसकी अलग से दुकान थी। जिन लोगों की मौत हुई है, उन्होंने यहीं से शराब खरीदकर पी थी।

मंगलवार दोपहर बाद पहुंची जांच टीम ने प्रभावित तीनों गांवों बेदूपार एहतमाली, जवहीं दयाल चैनपट्टी, खैरटिया जलाल छापर पहुंचकर मृतकों के परिवार के लोगों के बयान लिए। अन्य ग्रामीणों से भी जानकारी ली। ग्रामीणों व मृतकों के परिजनों ने बताया कि जवही दयाल चैनपट्टी निवासी दूधनाथ गांव में ही स्प्रिट निर्मित शराब बेचता था, उसे गोपालगंज का एक कारोबारी आपूर्ति करता है। टीम ने पूछा कि केवल दुकान से बेचता है या घर तक भी पहुंचाता है, तो पता चला कि दोनों कार्य करता था। सीओ यातायात गोरखपुर सुमित शुक्ल के साथ जांच में पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिषेक पांडेय ने बताया कि शासन के निर्देश पर यह जांच की गई है। जांच में प्रथमदृष्टया मेले व दुकान से शराब खरीदकर पीने की बात सामने आई है।

chat bot
आपका साथी