गूंजा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा

कुशीनगर: मंगलवार को ब्लाकवार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ नारे के साथ गांव से लेकर कस्बे तक निकाली गई रैली

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 11:09 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 11:09 PM (IST)
गूंजा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा
गूंजा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा

कुशीनगर: मंगलवार को ब्लाकवार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ नारे के साथ गांव से लेकर कस्बे तक निकाली गई रैली के जरिये लोगों को जागरूक किया गया। बच्चों ने हाथ में स्लोगन लिखे तख्तियों को लेकर समर्थन में नारे लगाए। डोर टू डोर संपर्क करने का भी कार्य किया गया। लोगों को अधिक से अधिक जोड़ने का कार्य हुआ। बेटी पढ़ेगी तो बढ़ेगी। बेटी हमारे परिवार की नींव है।

----

विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली

सखवानिया, कुशीनगर: महात्मा गांधी इंटर कालेज सखवानिया में छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। विद्यालय गेट से रैली सखवानिया खास, सखवानिया चौराहा, वंशराजपुरम आदि मोहल्लों का भ्रमण कर पुन: विद्यालय पहुंची। इस दौरान बच्चे बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ नाका रा लगाते हुए स्लोगन लिखे तख्ती हाथ में लिए हुए थे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य चंद्र भूषण ¨सह, शिव कुमार पांडेय, महेश मिश्र, विजय शुक्ला, अंशुमान पांडेय, राजेंद्र यादव, गोरख यादव, दिवाकर राव आदि उपस्थित रहे।

----

बेटी सृष्टि की जननी, इन्हें बचाएं

जागरण संवाददाता, फाजिलनगर, कुशीनगर: सीडीपीओ माया देवी के नेतृत्व में गड़हियां में आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ रैली निकाल लोगों को जागरूक किया। सुपरवाइजर ¨रकू ¨सह ने कहा कि लगातार घट रही बेटियों की संख्या ¨चता का विषय है। कार्यक्रम को कार्यालय अधीक्षक वंदना श्रीवास्तव, विद्या मिश्रा, शशिप्रभा आदि ने भी संबोधित किया। इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ एसबीएमपीजी कालेज की छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर रैली मे हिस्सा लिया। इस अवसर पर सुनैना देवी, सुभावती देवी, माला देवी, सुगंधी देवी, कु. प्रगति यादव, कु. गोल्डी बरनवाल, कु. प्रियंका कुशवाहा, अंजली तिवारी, ज्योति पांडेय आदि उपस्थित रहे।

----

हमारा कल हैं बेटियां : अनुपमा

कसया, कुशीनगर : परियोजना कार्यालय से निकली रैली गोला बाजार तक पहुंची और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे के साथ लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान सीडीपीओ अनुपमा ¨सह ने कहा कि हमारी बेटियां ही हमारा कल हैं। इनको सुरक्षित नहीं कर सके तो हमारा कल भी सुरक्षित नहीं रहेगा। इस दौरान सुपरवाइजर सुषमा ¨सह, सूरमती, देवंती यादव, लीला यादव, मुन्नी ¨सह आदि मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी