पर्यटन विकास कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण

भारत सरकार के प्रोजेक्ट मानिटरिग सेल (पीएमसी) के अधिकारी स्निग्ध झा ने बुधवार को कुशीनगर में स्वदेश दर्शन योजना के तहत हुए पर्यटन विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Jul 2019 11:57 PM (IST) Updated:Thu, 25 Jul 2019 06:25 AM (IST)
पर्यटन विकास कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण
पर्यटन विकास कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण

कुशीनगर: भारत सरकार के प्रोजेक्ट मानिटरिग सेल (पीएमसी) के अधिकारी स्निग्ध झा ने बुधवार को कुशीनगर में स्वदेश दर्शन योजना के तहत हुए पर्यटन विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। केंद्र सरकार के निर्देश पर यहां आए झा अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगे। झा ने माइल कनेक्टिविटी, पार्किंग, सीसीटीवी कैमरा, वाई-फाई, सोलर लाइट, माडर्न टायलेट फेसिलिटी, ड्रिकिग वाटर, वेस्ट मैनेजमेंट, साइनेज आदि कार्यों को देखा। उन्होंने निर्मित और निर्माणाधीन कार्यों पर संतोष प्रकट करते हुए कहा कि इन विकास कार्यों से पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिलेगी और पर्यटन विकास होगा। लगभग 13 करोड़ रुपये की परियोजना का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 17 अक्टूबर 2017 को किया था। क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी रविद्र कुमार ने बताया कि 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष पर्यटक सीजन प्रारंभ होने के पूर्व पूर्ण हो जाएगा। झा ने बताया कि भारत सरकार पर्यटन विकास के लिए अन्य योजनाओं पर कार्य कर रही है। इन पर धन की कमी आड़े नहीं आएगी। इस अवसर पर उप्र राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड के परियोजना प्रबंधक (सिविल) अखिलेश सिंह, ई. शिशिर कुमार, पर्यटक सूचना अधिकारी डॉ. प्राण रंजन, जेई प्रशांत कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी