लखनऊ से फ्लाइट पकड़ने की फिराक में था जहांगीर

कंपनी संचालक का पैसा लेकर फरार चालक जहांगीर लखनऊ से फ्लाइट पकड़ कर मुंबई जाना चाहता था लेकिन पिता की तबीयत खराब होने के सूचना ने उसे पुलिस के चंगुल में फंसा दिया। पुलिस को बताया कि बीते मंगलवार को बिहार के सिवान के लिए निकला तो उसके मन में बेईमानी आ गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 11:45 PM (IST) Updated:Fri, 28 Feb 2020 06:03 AM (IST)
लखनऊ से फ्लाइट पकड़ने की फिराक में था जहांगीर
लखनऊ से फ्लाइट पकड़ने की फिराक में था जहांगीर

कुशीनगर : कंपनी संचालक का पैसा लेकर फरार चालक जहांगीर लखनऊ से फ्लाइट पकड़ कर मुंबई जाना चाहता था, लेकिन पिता की तबीयत खराब होने के सूचना ने उसे पुलिस के चंगुल में फंसा दिया। पुलिस को बताया कि बीते मंगलवार को बिहार के सिवान के लिए निकला तो उसके मन में बेईमानी आ गई।

साजिश के तहत अपने दोनों साथियों को दूसरे वाहन से बुलाकर वह बिहार के बगही के निकट हाईवे पर गाड़ी में चाबी लगा छोड़ पैसे से भरा बैग लेकर उतर गया। पीछे से पहुंचे दोनों साथियों के साथ वापस आ गया और मोबाइल स्विच आफ कर दिया। इसके चार पहिया वाहन से वह लखनऊ के लिए रवाना हुआ। इसके पहले उसने गोरखपुर में रुककर महंगा मोबाइल खरीदा और लखनऊ निकल गया। वहां से वह मुंबई जाने की तैयारी में था कि बुधवार को पिता की तबीयत खराब होने की सूचना उसके मित्र अरमान अंसारी ने दी। इसके बाद लखनऊ से लौट आया। इधर मामला बिगड़ता देख शाम को खुद थाने पहुंचा और बिहार के गोपालगंज स्थित एक ढाबे के समीप अचेत हालत में मिलने की जानकारी दी और बताया कि बदमाशों ने पैसा लूट लिया।

---

इंसेट

वादी की तहरीर व पैसे की बरामदगी में अंतर को लेकर पुलिस गंभीर

-एसपी विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि फाजिलनगर निवासी वेस्टर्न मनी संचालक अब्दुल क्यूम ने तहरीर में पांच लाख रुपये का जिक्र किया था, लेकिन पकड़े गए आरोपितों के पास से लगभग 22 लाख रुपये बरामद हुए, जो जांच का विषय है। गलत बयान को ध्यान में रखते हुए पुलिस जांच कर रही है।

---

इंसेट

आयकर विभाग को दी गई सूचना

-एसपी विनोद कुमार मिश्र ने वादी अब्दुल क्यूम के पास इतनी बड़ी रकम को लेकर आयकर विभाग को सूचित करते हुए मामले की जांच करने की बात कही है। माना जा रहा है कि शीघ्र ही धनराशि का हिसाब करने आयकर विभाग की टीम पहुंच सकती है।

chat bot
आपका साथी