यूपीपीसीएल की टीम ने किया स्थलीय निरीक्षण

कुशीनगर: विधायक जटाशंकर त्रिपाठी की पहल पर खड्डा विधानसभा क्षेत्र के पौराणिक महत्व के स्थलों, मंदिरो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 11:44 PM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 11:44 PM (IST)
यूपीपीसीएल की टीम ने किया स्थलीय निरीक्षण
यूपीपीसीएल की टीम ने किया स्थलीय निरीक्षण

कुशीनगर: विधायक जटाशंकर त्रिपाठी की पहल पर खड्डा विधानसभा क्षेत्र के पौराणिक महत्व के स्थलों, मंदिरों सहित पनियहवा इलाके को पर्यटन के लिए विकसित करने का रास्ता साफ होने लगा है। मंगलवार की शाम उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के अधिकारी गोपाल मिश्र ने विभागीय टीम के साथ प्राचीन पथलेश्वरनाथ शिव मंदिर परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया। टीम ने मंदिर के पुराने भवन, सड़कों, गेट, चहारदीवारी, धर्मशाला आदि के सुंदरीकरण का चयन किया। साथ ही मंदिर के पुजारी से विस्तृत जानकारी ली। यूपीपीसीएल के अधिकारी मिश्र ने सभी ¨बदुओं को शामिल कर प्राक्कलन तैयार करने की बात कही। इस मौके पर पर्यटन विभाग के जूनियर इंजीनियर सत्यप्रकाश गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि अंजनी शुक्ला, भाजपा नेता मीनाक्षी त्रिपाठी, युवा व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष संजय हमदर्द, लोकतंत्र रक्षक सेनानी राजेंद्र अग्रवाल, भाजयुमो के शैलेश यदुवंशी, अर¨वद पाण्डेय, विजय गुप्ता, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, कमलेश गुप्ता आदि मौजूद रहे। विधायक त्रिपाठी ने कहा कि नारायणी नदी का घाट, एशिया के महत्वपूर्ण ठोकर बीरभार, पनियहवा घाट, बगही धाम मंदिर आदि को विकसित करने के लिए पर्यटन मंत्रालय को पत्र लिखा गया है।

chat bot
आपका साथी