कुशीनगर में खड़े ट्रक में घुसा टेंपो, वृद्धा की मौत, तीन गंभीर

कुशीनगर के तुर्कपट्टी क्षेत्र के जोकवा बाजार में हुई दुर्घटना में बिहार के गोपालगंज निवासी वृद्धा की मौत हुई उनके साथ के लोग घायल हुए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 12:48 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 12:48 AM (IST)
कुशीनगर में खड़े ट्रक में घुसा टेंपो, वृद्धा की मौत, तीन गंभीर
कुशीनगर में खड़े ट्रक में घुसा टेंपो, वृद्धा की मौत, तीन गंभीर

कुशीनगर: तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के जोकवा बाजार में शुक्रवार की देर रात फोरलेन पर खड़े ट्रक में टेंपो घुस गया। टेंपो सवार एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने एंबुलेंस से उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया। इलाज के दौरान एक की मौत हो गई।

बिहार के गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार निवासी 42 वर्षीय हरेंद्र राय का परिवार गोरखपुर रहता है। देर रात वह अपनी माता 65 वर्षीय रुमाली देवी, पुत्र 18 वर्षीय मनीष राय व गांव के ही टेंपो चालक 30 वर्षीय अशोक राय के साथ गांव जा रहे थे। जोकवा बाजार के समीप राष्ट्रीय राज मार्ग 28 के उत्तरी लेन पर खड़े ट्रक में टेंपो पीछे से घुस गया। सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। उन्हें बाहर निकाला। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।

बाइकों की भिड़ंत में युवक सहित दो घायल

कसया के अहिरौली राय गांव के समीप दो बाइकों में भिड़ंत हो गई। जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय एक नर्सिंग होम से चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रामकोला थाने के टेकुआटर निवासी सुरेश प्रसाद मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे। अहिरौली राय गांव के समीप रामकोला की तरफ से आ रहे बाइक सवार युवक कमलेश निवासी सपहा से भिड़ंत हो गई। युवक कान में ईयर फोन लगाकर लापरवाही पूर्वक मोटरसाइकिल चला रहा था।

दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

तरयासुजान थाना क्षेत्र के सलेमगढ़ सियरहां के 52 वर्षीय नागेंद्र चौरसिया निजी टेंपो चलाकर, जीविकोपार्जन करते थे। बीते पांच अप्रैल को सलेमगढ़ से तमकुहीराज जा रहे थे, हाईवे पर बनवरियां गांव के पास अनियंत्रित होकर टेंपो पलट गया। सिर में गंभीर चोट आई। स्वजन बीआरडी मेडिकल कालेज में इलाज करा रहे थे, शनिवार को मौत हो गई।

बिजली का तार टूटकर गिरा, झोपड़ी राख

शनिवार को दोपहर 12 बजे सलेमगढ़ पैठानी टोला में अचानक बिजली का तार टूटकर गिरा और उससे निकली चिगारी से चतुरी की झोपड़ी में आग लग गई। झोपड़ी में रखा लकड़ी का बक्सा, चौकी, बिस्तर जल गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई। मौके पर पहुंचे लेखपाल ओमप्रकाश ने बताया कि क्षति का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेजी जा रही है।

chat bot
आपका साथी