कुशीनगर में मां-बेटे की हत्या का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

कुशीनगर के कसया थाने के वार्ड संख्या आठ पिपरा में भूमि विवाद व अवैध संबंधों को लेकर दिया था घटना को अंजाम।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 11:40 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 11:40 PM (IST)
कुशीनगर में मां-बेटे की हत्या का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार
कुशीनगर में मां-बेटे की हत्या का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

कुशीनगर: जिले के कसया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर आठ (पिपरा) में नौ दिसंबर 2020 को हुई महिला बतीसा देवी व उनके बेटे चंदन शर्मा कांड का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

गुरुवार को पत्रकारों के समक्ष आरोपितों को प्रस्तुत करते हुए एसपी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि हत्या करने वाले संजय पांडेय, रामप्यारे प्रसाद,श्यामसुन्दर शर्मा उर्फ अन्ना पिपरा वार्ड नं. आठ व सूर्यभान उर्फ मोनू तिवारी मैनपुर टोला शिवपट्टी थाना कसया को गांव मदनपुर की तरफ जाने वाली सड़क स्थित पुलिया के पास गिरफ्तार किया गया। इनकी निशानदेही पर दोनों घटना में प्रयुक्त गड़ासी व चाकू बरामद हुआ है।

उन्होंने बताया कि श्यामसुंदर का अपने गांव के चंदन व उसकी मां बतीसा से भूमि विवाद चल रहा था। उसी गांव के संजय पांडेय का एक महिला से अवैध संबंध था, जिसका चंदन व उसकी मां विरोध करते थे। भूमि विवाद के कारण श्याम सुन्दर ने संजय पांडेय के साथ मिलकर चंदन शर्मा की हत्या की साजिश रची। इसके बाद संजय ने अपने मौसेरे भाई सूर्यभान उर्फ मोनू तिवारी व अपने गांव के रामप्यारे प्रसाद के साथ मिलकर अभिनायकपुर बरवा जंगल सिवान की नहर पुलिया के पास पटरी पर ले जाकर 26 जून 2020 को चंदन की चाकू से गला रेतकर हत्या कर लाश (सिर व धड़ अलग अलग) नहर के पानी में फेंक दिए थे। उस समय शव की पहचान नहीं हो पायी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर उस समय पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। दबंगई के बल पर बतीसा देवी की बहू से अवैध संबंध रखने व बेटे को गायब करने की आशंका जताती रही। फंसने की डर से इन चारों ने नौ दिसंबर 2020 की रात में बतीसा देवी की घर में घुसकर गला रेतकर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने अलग-अलग मुकदमा दर्ज किया था। एएसपी एपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपितों को जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार करने वाली टीम में कसया एसओ संजय कुमार, दारोगा रामचंद्र सिंह, रविद यादव, सर्विलांस प्रभारी आनन्द कुमार गुप्ता, सुशील कुमार सिंह व स्वाट टीम के अमित शर्मा, राघवेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी