लक्ष्मीगंज की टीम ने ट्राफी पर कब्जा किया

कुशीनगर के लक्ष्मीगंज में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में पडरौना की टीम चार विकेट से हार गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 12:26 AM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 12:26 AM (IST)
लक्ष्मीगंज की टीम ने ट्राफी पर कब्जा किया
लक्ष्मीगंज की टीम ने ट्राफी पर कब्जा किया

कुशीनगर: लक्ष्मीगंज के हरिराम ओकार मल खेतान इंटर कालेज के खेल मैदान पर चल रहे क्रिकेट महासंग्राम का फाइनल मैच शनिवार को लक्ष्मीगंज व पडरौना के बीच खेला गया। लक्ष्मीगंज ने चार विकेट से जीत दर्ज कर ट्राफी पर कब्जा कर लिया।

मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ कराया। मैन आफ द मैच आकाश, मैन आफ द सीरीज विकास रहे। पंकज पोद्यार, भरत सिंह, विकास सिंह, अवधेश पांडेय ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। आयोजक मिलन विश्वास ने अतिथियों व खिलाड़ियों के प्रति आभार प्रकट किया।

बलडीहा को हरा कर लतवाचट्टी ने जीता खिताब

सेवरही ब्लाक के डिबनी परसौनी गांव में ब्लाक प्रमुख डा. उदय नारायण गुप्ता की ओर से आयोजित वालीबाल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में लतवाचट्टी ने बलडीहा को 2-0 से हरा कर खिताब जीत लिया।

मध्याह्न तक मुकाबला बराबर और रोचक रहा। लतवाचट्टी के खिलाड़ियों ने दमखम दिखाते हुए तीन सेट में 2-0 से जीत हासिल कर ली। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक नंद किशोर मिश्र व विशिष्ट अतिथि तरकुलवां के ब्लाक प्रमुख राजन त्रिपाठी ने विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया।

सेमीफाइनल में पहुंची बसंतपुर व तमकुहीरोड की टीम

तमकुही विकास खंड के बरवा राजापाकड़ गांव के सीताराम चौराहा पर स्थित खेल मैदान में बीडीपीएल क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित द्वितीय बंगरा-दुमही प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में के सातवें दिन दो क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। इसमें बसंतपुर ने कसया व तमकुहीरोड ने दरोगा डीह को पराजित कर सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित कर लिया।

मुख्य अतिथि रजनीश राय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ कराया। एंपायर हरेश व सिराज अंसारी रहे, अमित कुमार व विपिन ने स्कोरिग और सोनू व जितेंद्र ने कमेंट्री की। आयोजन समिति के सत्येंद्र उर्फ गुड्डू शुक्ल, प्रिस शुक्ल, अरविद कुमार, आशुतोष राय, विवेक गोंड, कामोद, जहीर, विपिन कुमार, पीयूष, कवींद्र शुक्ल, सौरभ आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी