कुशीनगर में आरक्षण की फाइनल सूची तैयार, आज होगा प्रकाशन

कुशीनगर में पंचायत चुनाव में आरक्षण को लेकर विभिन्न पदों के लिए प्राप्त हुई 1619 आपत्ति ग्राम प्रधान के लिए आई सर्वाधिक 1275 शिकायत।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Mar 2021 12:56 AM (IST) Updated:Fri, 26 Mar 2021 12:56 AM (IST)
कुशीनगर में आरक्षण की फाइनल सूची तैयार, आज होगा प्रकाशन
कुशीनगर में आरक्षण की फाइनल सूची तैयार, आज होगा प्रकाशन

कुशीनगर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण प्रक्रिया को लेकर गुरुवार को विकास भवन सभागार में आपत्तियों पर मंथन हुआ। डीएम एस राजलिगम की अध्यक्षता में गठित टीम में सीडीओ अनुज मलिक, डीपीआरओ आरके द्विवेदी, अपर मुख्य अधिकारी वीएस कुशवाहा ने शासनादेश से मिलान कर आपत्तियों को लेकर मंथन किया। फिर उसका निस्तारण किया गया।

कुल 1619 शिकायतों में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 86, प्रधान पद की 1275, प्रमुख पद की 13, क्षेत्र पंचायत सदस्य की 194 व ग्राम पंचायत सदस्य की 51 आपत्तियां शामिल रही। माना जा रहा है कि समिति ने सूची तैयार कर ली है, जिसका प्रकाशन शुक्रवार को होगा। डीपीआरओ आरके द्विवेदी ने बताया शासन की गाइड लाइन के अनुसार ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत सदस्यों तथा ग्राम पंचायत वार्ड के सदस्यों आरक्षण संबंधी आपत्तियों का निस्तारण हो गया है, जिसका प्रकाशन शुक्रवार को होगा।

प्रशिक्षित किए गए रिटर्निंग अफसर

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी में प्रशासनिक अधिकारी जुट गए हैं। गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम एस राजलिगम की अध्यक्षता में रिटर्निंग अफसर, सहायक रिटर्निंग अफसर को प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान उन्हें चुनाव आयोग के निर्देशों से अवगत कराया गया। उन्हें जरूरी जानकारी भी दी गई। सीडीओ अनुज मलिक, डीडीओ शेषनाथ चौहान, डीसी मनेरगा प्रेम प्रकाश त्रिपाठी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

त्योहार व चुनाव में खलल डालने वालों पर होगी कार्रवाई

होली और शब-ए-बारात के पर्व को दोनों समुदाय के लोग मिल जुलकर शांति से मनाए। अराजक तत्वों के खिलाफ किसी भी दशा में कोई ढील नहीं दी जाएगी। अगर कोई अशांति पैदा करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

यह बातें एसडीएम तमकुही एआर फारूकी ने कही। वे गुरुवार को सेवरही विकास खंड के दवनहां स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में आयोजित चौपाल को संबोधित कर रहे थे। सीओ फूलचंद कन्नौजिया ने कहा कि असामाजिक और अराजकतत्वों की गोपनीय जांच कराई जा रही है। एसओ एमपी चतुर्वेदी, अता मोहम्मद, लालजी प्रसाद, प्रेमप्रकाश कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी