इग्नू की परीक्षाएं शुरू, पहले दिन 15 ने छोड़ी परीक्षा

बुद्ध पीजी कालेज कुशीनगर स्थित इग्नू परीक्षा केंद्र पर सोमवार को दिसंबर 2019 की वाíषक परीक्षाएं शुरू हुई। पहले दिन विभिन्न पाठ्यक्रमों के 41 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 15 ने परीक्षा छोड़ दी। तीन जनवरी 2020 तक चलने वाली परीक्षा में इस केंद्र पर पीजी यूजी डिप्लोमा व सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम में कुल पंजीकृत परीक्षाíथयों की संख्या लगभग आठ सौ है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Dec 2019 11:50 PM (IST) Updated:Mon, 02 Dec 2019 11:50 PM (IST)
इग्नू की परीक्षाएं शुरू, पहले दिन 15 ने छोड़ी परीक्षा
इग्नू की परीक्षाएं शुरू, पहले दिन 15 ने छोड़ी परीक्षा

कुशीनगर: बुद्ध पीजी कालेज कुशीनगर स्थित इग्नू परीक्षा केंद्र पर सोमवार को दिसंबर 2019 की वाíषक परीक्षाएं शुरू हुई।

पहले दिन विभिन्न पाठ्यक्रमों के 41 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 15 ने परीक्षा छोड़ दी।

तीन जनवरी 2020 तक चलने वाली परीक्षा में इस केंद्र पर पीजी, यूजी, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम में कुल पंजीकृत परीक्षाíथयों की संख्या लगभग आठ सौ है। केंद्र समन्वयक/ केंद्राध्यक्ष डॉ. सीमा त्रिपाठी ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा दिन में 10 से एक बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा दो से पांच बजे तक निर्धारित है। पहले दिन एमए अंग्रेजी में 24, हिदी में पांच, मनोविज्ञान में एक, इतिहास में पांच व राजनीति विज्ञान में तीन परीक्षार्थी जबकि बीए उर्दू में एक व बीएससी रसायन शास्त्र में दो परीक्षार्थी पंजीकृत थे।

कहा कि परीक्षाíथयों को प्रवेश पत्र व परिचय पत्र लेकर आना जरूरी है। परीक्षार्थी के पास मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण नहीं रहना चाहिए। बाबा राघव दास पीजी कालेज देवरिया से आए पर्यवेक्षक डॉ. हरिशंकर गोविद राव ने परीक्षा का निरीक्षण किया। डॉ. रामभूषण मिश्र, डॉ. गौरव तिवारी आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी