पत्नी का गला रेत पति ने खाया जहरीला पदार्थ, हालत गंभीर

गांव सिसवा गोपाल के मुसहर बस्ती निवासी खुश्बू की शादी तीन वर्ष पूर्व विक्रम निवासी कलनही थाना निचलौल जिला महराजगंज से हुई थी। विक्रम गोरखपुर में मजदूरी करता है। दोनों की एक दो माह की बच्ची है। एक सप्ताह पूर्व खुश्बू मायके आ गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 11:49 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 11:49 PM (IST)
पत्नी का गला रेत पति ने खाया जहरीला पदार्थ, हालत गंभीर
पत्नी का गला रेत पति ने खाया जहरीला पदार्थ, हालत गंभीर

कुशीनगर: खड्डा क्षेत्र में ससुराल आए युवक ने कहासुनी के बाद हंसिया से पत्नी का गला रेत खुद भी जहरीला पदार्थ खा लिया। गांव के लोगों की मदद से दोनों को सीएचसी भिजवाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने पति की हालत गंभीर बताते हुए बाबा राघवदास मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। पत्नी की तहरीर पर खड्डा पुलिस ने पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। घटना गुरुवार रात की है।

गांव सिसवा गोपाल के मुसहर बस्ती निवासी खुश्बू की शादी तीन वर्ष पूर्व विक्रम निवासी कलनही थाना निचलौल जिला महराजगंज से हुई थी। विक्रम गोरखपुर में मजदूरी करता है। दोनों की एक दो माह की बच्ची है। एक सप्ताह पूर्व खुश्बू मायके आ गई। गुरुवार को विक्रम ससुराल आया। घर पर खुश्बू अकेले थी। मां-बांप व भाई ननिहाल गए थे। रात करीब आठ बजे खुश्बू से उसकी कहासुनी होने लगी। नाराज होकर उसने नजदीक रहे हंसिया से खुश्बू का गला रेत दिया और घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। खुश्बू की चीख सुनकर आस-पास के लोग आए और दोनों की हाल देख अवाक रह गए। लोगों ने 108 पर सूचना दी। एंबुलेंस की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुर्कहा ले जाया गया, वहां प्राथमिक इलाज के बाद डाक्टरों ने खुश्बू को अस्पताल से छुट्टी दे दी, जबकि विक्रम को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के डाक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। शुक्रवार सुबह थाने पहुंच खुश्बू ने तहरीर दी। एसएचओ आरके यादव ने बताया कि विक्रम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी