25 का स्वास्थ्य परीक्षण, 16 को दिया प्रमाणपत्र

दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा मंगलवार को नेबुआ नौरंगिया ब्लाक परिसर में दिव्यांग 'िान्हीकरण व उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 11:46 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 11:46 PM (IST)
25 का स्वास्थ्य परीक्षण, 16 को दिया प्रमाणपत्र
25 का स्वास्थ्य परीक्षण, 16 को दिया प्रमाणपत्र

कुशीनगर: दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा मंगलवार को नेबुआ नौरंगिया ब्लाक परिसर में दिव्यांग चिन्हीकरण व उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद दिव्यांगों प्रमाणपत्र दिया व पंजीकृत दिव्यांगों में कैलीपर्स, कृत्रिम अंग, ट्राई साइकिल, ह्वीलचेयर, कान की मशीन व ब्लाइंड स्टीक आदि वितरित किया। हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. पीएन ¨सह, फिजिशियन डा. हेमंत नायक, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. वेदमणि त्रिपाठी, पीएचसी के चिकित्सक डा. विमलेंदु भूषण ने 25 दिव्यांगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और 16 को प्रमाणपत्र दिया। विभाग द्वारा पंजीकृत 29 दिव्यांगों में शिवकुमार ¨सह, राहुल पटेल सहित 21 लोगों का ट्राई साइकिल के लिए, अली हुसेन, पारस सहित 12 को बैसाखी, अंकुर, रणजीत सहित आठ को कैलिपर्स, गुंजन ¨सह को ह्वीलचेयर, चंचल, मुन्ना को सीपी चेयर व सात अन्य लोगों को सर्जरी के लिए चिह्नित करते हुए कृत्रिम अंग व उपकरण दिए गए। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बृजेश मिश्र, सुनील कुमार दूबे, एडीओ समाज कल्याण नरेन्द्र ¨सह, दिव्यांग सशक्तीकरण विभाग के शिवशंकर गुप्त, आरपी कुशवाहा, श्रीराम कुशवाहा, जुगल बंसल, सलीम, मुकेश सक्सेना, कार्तिक, गौरीशंकर आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी