जीआरपी ने बरामद किया दुलर्भ प्रजाति का दोमुंहा सांप

कुशीनगर: गोरखपुर-नरकटियागंज रेल खंड के पनियहवा स्टेशन के निकट सत्याग्रह एक्सप्रेस से मंगलवार को तस्क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 11:30 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 11:30 PM (IST)
जीआरपी ने बरामद किया दुलर्भ प्रजाति का दोमुंहा सांप
जीआरपी ने बरामद किया दुलर्भ प्रजाति का दोमुंहा सांप

कुशीनगर: गोरखपुर-नरकटियागंज रेल खंड के पनियहवा स्टेशन के निकट सत्याग्रह एक्सप्रेस से मंगलवार को तस्करी कर ले जाए जा रहे दुर्लभ प्रजाति के दोमुंहा सांप को जीआरपी व आरपीएफ की टीम ने बरामद किया। पकड़े गए सांप को वन क्षेत्राधिकारी खड्डा को सुपुर्द कर दिया। यूपी से सटे बिहार प्रांत के वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व के जंगल में पाए जाने वाले दुर्लभ प्रजाति के सांपों की तस्करी कर मुंह मांगी कीमत पर बेचा जाता है। रक्सौल से आनंद बिहार जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस की जनरल बोगी में आरपीएफ व जीआरपी के जवान तलाशी कर रहे थे, उनकी नजर एक लावारिस बैग पर पड़ी। टीम ने यात्रियों से पूछताछ की, लेकिन बैग के बारे में कोई कुछ बता नहीं पाया। बैग लेकर पनियहवा स्टेशन पर टीम उतर गई, उसे खोलते ही जीआरपी के सिपाही चौंक पड़े। लाल कपड़े में बालू के साथ दो मुंह दुर्लभ प्रजाति का सांप था। इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को देते हुए सांप को वन क्षेत्राधिकारी टीएन तिवारी को सुपुर्द कर दिया। टीम में जीआरपी के धर्मेशधर वर्मा, आरपीएफ के सुधीर श्रीवास्तव, रामजनम यादव, ईश्वर चंद आदि शामिल रहे। आरपीएफ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मुकेश ¨सह का कहना है कि दोमुंहा सांप बरामद कर, वन विभाग को सुपुर्द कर तस्कर की तलाश की जा रही है। वन क्षेत्राधिकारी तिवारी ने कहा कि बरामद सांप अति दुर्लभ प्रजाति का है, इसे जंगल में छोड़ा जाएगा।

chat bot
आपका साथी