प्रदेश में सड़कों की जाल बिछा रही सरकार: मौर्य

कुशीनगर में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाज के सभी वर्ग के लिए चलाई जा रही हैं सरकार की योजनाएं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 12:31 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 12:31 AM (IST)
प्रदेश में सड़कों की जाल बिछा रही सरकार: मौर्य
प्रदेश में सड़कों की जाल बिछा रही सरकार: मौर्य

कुशीनगर: सूबे में जब से भाजपा की सरकार बनी है,नई-नई सड़कें बनाई जा रही हैं। सरकार प्रदेश में सड़कों का जाल बिछा रही है। जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीबों का जीवन स्तर ऊंचा उठाया जा रहा है।

यह बातें प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कही। वे मंगलवार को पडरौना नगर के अंबे चौक से चौरिया होते हुए खिरकिया तक जाने वाली पिच सड़क का लोकार्पण करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विकास की नई इबारत लिख रहे हैं। नए कृषि कानून को लेकर विपक्षी दल किसानों को गुमराह कर रहे हैं। ऋतिक सिंह गौतम, विध्यवासिनी श्रीवास्तव, अमित सिंह, बसंत, मनीष पाठक, राजन साहा, मीडिया प्रभारी सूर्य प्रकाश शुक्ल चिटू, सतीश कुशवाहा, मुन्ना खान, सचिन मिश्रा, कार्तिक मिश्र आदि मौजूद रहे।

जांच के बाद लखनऊ लौटीं विशेष सचिव

सहकारिता विभाग की विशेष सचिव व कमेटी की अध्यक्ष संदीप कौर जिले के पीसीयू (उप्र कोआपरेटिव यूनियन) द्वारा संचालित 26 क्रय केंद्रों में से 24 का निरीक्षण कर जरूरी रिकार्ड लेकर देर शाम वापस लौट गईं।

दो केंद्रों पर ताला बंद होने के कारण उनकी जांच नहीं हो सकी। जांच में उन्होंने खरीदे गए धान व भुगतान का रिकार्ड खंगाला तो यह भी देखा कि खरीद वास्तविक किसानों से हुई है अथवा नहीं। मंगलवार को डिप्टी आरएमओ विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि जांच के बाद सोमवार की देर रात वापस रवाना हो गईं। बीते 13 जनवरी को पैकौली व करमहां क्रय केंद्र पर फर्जी ढंग से धान बेचने के आरोप में डीएम एस राज लिगम के निर्देश पर हाटा थाने डिप्टी आरएमओ की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले में एसडीएम हाटा के कंप्यूटर आपरेटर मिथिलेश कुमार शर्मा, तथाकथित किसान प्रिस कुमार सिंह, केंद्र प्रभारी विनय कुमार, चंद्रशेखर बरनवाल के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है। डीएम की रिपोर्ट पर शासन स्तर जांच कमेटी गठित हुई है। आरोप है कि प्रिस कुमार सिंह गांव पैकौली ने फर्जी खतौनी लगाकर दोनों क्रय केंद्रों पर धान बेचा था।

chat bot
आपका साथी