सीआरडी बचत. गांधी चौक पर जाम, हांफ रहे लोग

कसया के गांधी चौक पर जाम की समस्या से पूरा नगर हांफ रहा है। सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक लगातार जाम से लोग परेशान हो जा रहे हैं। सड़क के किनारे फुटपाथ पर दुकानों द्वारा किया गया अतिक्रमण मूल कारण है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 11:09 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 11:09 PM (IST)
सीआरडी बचत. गांधी चौक पर जाम, हांफ रहे लोग
सीआरडी बचत. गांधी चौक पर जाम, हांफ रहे लोग

कुशीनगर: कसया के गांधी चौक पर जाम की समस्या से पूरा नगर हांफ रहा है। सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक लगातार जाम से लोग परेशान हो जा रहे हैं। सड़क के किनारे फुटपाथ पर दुकानों द्वारा किया गया अतिक्रमण मूल कारण है।

इस चौराहे के जाम का असर पूरे नगर पर पड़ता है। चारों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। मरीजों और स्कूली बच्चों को भी समस्या झेलनी पड़ती है। सड़क की दोनों पटरियों पर ठेले पर दुकानें लगाई जाती हैं, तो दूसरी ओर वाहन खड़ा कर सवारी भरी जाती है। गांधी चौक पर यातायात नियंत्रित करने की व्यवस्था न होने की वजह से समस्या और भी गंभीर हो जाती है।

-----

- अजय सिंह का कहना है कि जागरूकता की कमी से समस्या और भी गंभीर हो जा रही है। सड़क आने-जाने वालों के लिए खाली रखना चाहिए।

- सत्येंद्र मणि त्रिपाठी का कहना है कि चौरोहे को पचास मीटर की पूरी तरह अतिक्रमणमुक्त रखने पर ही आवागमन सुचारू संभव हो सकेगा।

- रविद्र विश्वकर्मा का कहना है कि पटरी दुकानों के लिए नगरपालिका को स्थायी जगह की व्यवस्था करनी चाहिए,उनका भी इंतजाम होना चाहिए।

- अरविद जायसवाल का कहना है अतिक्रमण ने चौराहे की सुंदरता खत्म कर दी है। अतिक्रमण हटे तो चौराहा सुंदर दिखे, जाम की समस्या भी न हो।

- डॉ. अवधेश कुशवाहा का कहना है कि स्कूल, आफिस के खुलने और बंद होने के समस्या यह और भी बढ़ जाती है, स्थायी समाधान बहुत जरूरी है।

- संजय जायसवाल का कहना है कि नगरपालिका को पटरी व्यवसाइयों को ठौर देना होगा। यातायात व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है। -----

- पर्यटन क्षेत्र कुशीनगर में 103 फुटपाथ दुकानदारों का रजिस्ट्रेशन किया गया है। फुटपाथ पर रोजगार कर आजीविका चलाने वाले इन छोटे दुकानदारों के लिए पूर्व में भी कुशीनगर बाजार के नाम से एक स्थल एलाट किया गया है। शीघ्र ही पहले चरण के रजिस्टर्ड दुकानदारों को परिचय पत्र वितरित कर उन्हें स्थायी जगह उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बाद दूसरे फेज में कसया की जाम की समस्या हल की जाएगी।

प्रेमशंकर गुप्त, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका कसया

chat bot
आपका साथी