कुशीनगर के चार छात्रों का सैनिक स्कूल में चयन

कुशीनगर के पटहेरवा क्षेत्र के चार गांवों के छात्रों का सैनिक स्कूल कालीबंगा में चयन हुआ है बचों की इस उपलब्धि से स्वजन काफी खुश हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 12:38 AM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 12:38 AM (IST)
कुशीनगर के चार छात्रों का सैनिक स्कूल में चयन
कुशीनगर के चार छात्रों का सैनिक स्कूल में चयन

कुशीनगर: पटहेरवा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के निवासी चार छात्रों का चयन सैनिक स्कूल कालीबंगा राजस्थान में हुआ है। कोरोना काल में इन बच्चों ने आनलाइन परीक्षा की तैयारी कर सफलता अर्जित की है।

प्रवेश परीक्षा की मेरिट सूची में पटहेरवा थाना क्षेत्र गांव पटहेरवा के राजन यादव पुत्र संतोष यादव, पुरैना कटेया गांव के सत्यम कुमार पुत्र बंका प्रसाद, बिहार खुर्द के विवेक जायसवाल पुत्र सुबास जायसवाल का चयन सैनिक स्कूल में कक्षा नौवीं तथा परसौनी निवासी कुमारी तुलसी पुत्री हरिद्र चौहान का चयन कक्षा छह में हुआ है। इनके चयन से स्वजन काफी खुश हैं।

सौरभ बने समीक्षा अधिकारी

उप्र लोक सेवा आयोग के सचिवालय समीक्षा अधिकारी पद का परीक्षा परिणाम सोमवार को देर शाम घोषित हुआ। इसमें कसया ब्लाक के मधवापुर गांव निवासी सौरभ कुमार चतुर्वेदी का चयन हुआ है। उन्हें 50वीं रैंक मिली है। सौरभ कसया के पूर्व ब्लाक प्रमुख स्व. श्रीप्रकाश चौबे के पुत्र हैं।

प्रभाकर बने सहायक अभियंता

तमकुही विकास खंड के अमवां बुजुर्ग गांव के प्रभाकर उपाध्याय का लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर लोक निर्माण विभाग में सहायक अभियंता के पद पर चयन हुआ है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय पिता सुबाष उपाध्याय, माता सावित्री देवी को दिया है।

हियुवा की वार्ड कार्यकारिणी का गठन

सेवरही उपनगर के लोहा मंडी स्थित शिवमंदिर परिसर में हियुवा नगर इकाई की बैठक हुई। इसमें वार्ड नंबर 13 शास्त्रीनगर की कार्यकारिणी का गठन किया गया। नगर अध्यक्ष रमेश ब्याहुत ने कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की।

इसमें वार्ड प्रभारी नवीन कुमार मद्धेशिया, संयोजक आशीष जायसवाल, मनीष, अध्यक्ष अभिषेक रौनियार, महामंत्री मुरारी वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंकुर मद्धेशिया, उपाध्यक्ष रवि शर्मा, मनीष खरवार, किशन शर्मा, संजय कुमार, मंत्री प्रिस वर्मा, सूरज सोनी, संदीप शर्मा, गोलू मद्धेशिया, संगठन मंत्री अंकुर वर्मा, मीडिया प्रभारी आयुष मद्धेशिया, गो-रक्षा प्रमुख संजय जायसवाल बनाए गए।

chat bot
आपका साथी