झूठी निकली मोबाइल लूट की घटना

कोतवाली के मिश्रौली पुलिस चौकी पर सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब महिला ने लग्जरी वाहन चालक पर मोबाइल लूटने की सूचना दी। बाद में यह घटना झूठी निकली तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 11:45 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 06:06 AM (IST)
झूठी निकली मोबाइल लूट की घटना
झूठी निकली मोबाइल लूट की घटना

कुशीनगर : कोतवाली के मिश्रौली पुलिस चौकी पर सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब महिला ने लग्जरी वाहन चालक पर मोबाइल लूटने की सूचना दी। बाद में यह घटना झूठी निकली, तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली।

जिले के रामकोला नगर पंचायत के वार्ड नंबर दो उर्दहां निवासिनी जरीना खातून ने चौकी पुलिस को सूचना दी कि लग्जरी वाहन चालक उसका मोबाइल लूट कर फरार हो गया। इसकी सूचना मिलते ही सभी को अलर्ट करते हुए कोतवाली प्रभारी पवन कुमार सिंह ने वाहनों की जांच शुरू कर दी। इसी बीच पुलिस ने एआरटीओ कार्यालय से वाहन का नंबर पता कर वाहन स्वामी के मोबाइल पर काल किया, तो पता चला की चालक गाड़ी धुलवा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची, तो मोबाइल गाड़ी में गिरा मिला। पुलिस थाने लाई जहां पूछताछ में चालक आकाश रावत ने बताया कि रामकोला के कांशीराम आवास से पडरौना के लिए महिला बैठी थी, रास्ते में मालिक का फोन आने पर मिश्रौली में उतार कर वापस चला गया। गाड़ी से उतरते समय मोबाइल गाड़ी में छोड़ दी। गलत सूचना दी कि मोबाइल लूटा गया है। मोबाइल वापस मिलने पर महिला ने कहा कि घबरा कर चौकी पुलिस को गलत सूचना दी थी। एसएचओ ने कहा कि मामला समझौता के बाद समाप्त हो गया।

chat bot
आपका साथी