कोर्ट खाली होने से पेशी पर आए पूर्व मंत्री की नहीं हुई सुनवाई

एमपी-एमएलए कोर्ट खाली होने से बुधवार को तारीख पेशी पर पहुंचे सपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह की सुनवाई नहीं हुई। कोर्ट प्रशासन ने सुनवाई के लिए अगली तिथि 20 मार्च 2020 निर्धारित की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Mar 2020 11:51 PM (IST) Updated:Wed, 04 Mar 2020 11:51 PM (IST)
कोर्ट खाली होने से पेशी पर आए पूर्व मंत्री की नहीं हुई सुनवाई
कोर्ट खाली होने से पेशी पर आए पूर्व मंत्री की नहीं हुई सुनवाई

कुशीनगर: एमपी-एमएलए कोर्ट खाली होने से बुधवार को तारीख पेशी पर पहुंचे सपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह की सुनवाई नहीं हुई। कोर्ट प्रशासन ने सुनवाई के लिए अगली तिथि 20 मार्च 2020 निर्धारित की है।

जिला शासकीय अधिवक्ता जीपी यादव, सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता अभय कुमार त्रिपाठी के अनुसार पूर्व राज्य मंत्री पर समूह में होकर सड़क जाम करने तथा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़े अलग-अलग थानों में छह मुकदमे लंबित हैं। दर्ज मुकदमों में समन जारी होने के बाद जमानत करा चुके पूर्व राज्य मंत्री बुधवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में निर्धारित तारीख पेशी पर उपस्थित हुए पर कोर्ट खाली होने के कारण मामलों में सुनवाई नहीं हो सकी। अब इन मामलों की सुनवाई 20 मार्च को होगी।

chat bot
आपका साथी