धनंजय व दिव्या बने चैंपियन

दस हजार मीटर दौड़ में मजीबुर्रहमान व राधेश्याम का रहा जलवा -खेल बेहतर स्वास्थ्य व करियर का अचूक जरिया अनिल प्रताप सिंह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 11:03 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 11:03 PM (IST)
धनंजय व दिव्या बने चैंपियन
धनंजय व दिव्या बने चैंपियन

कुशीनगर : उदित नारायण पीजी कालेज के दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह में गुरुवार को अंतिम दिन विविध खेल प्रतियोगिता में धनंजय यादव व दिव्या यादव ओवरआल चैंपियन बने। मुख्य अतिथि ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

कालेज के क्रीडांगन में आयोजित प्रतियोगिता में चक्र क्षेपण के छात्रा वर्ग में मनीषा जायसवाल ने प्रथम, कीर्ति पांडेय ने द्वितीय व मुन्नी पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्र वर्ग में अमन कुमार मिश्र ने प्रथम, नीरज श्रीवास्तव ने द्वितीय व अयूब खान ने तृतीय स्थान हासिल किया। भाला क्षेपण के छात्रा वर्ग में रागिनी गौंड, मनीषा जायसवाल, अंकिता शर्मा ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। जबकि छात्र वर्ग में कुंदन मद्देशिया, उज्ज्वल शर्मा व नीरज श्रीवास्तव ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

400 मीटर दौड़ छात्रा वर्ग में दिव्या यादव ने प्रथम, मानसी मिश्रा ने द्वितीय व पूजा सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्र वर्ग में धनंजय यादव, राहुल यादव व रितेश भारती ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान बनाया। 1500 मीटर दौड़ छात्रा वर्ग में दिव्या यादव ने प्रथम, ममता पाल ने द्वितीय व संजय राही ने तृतीय स्थान हासिल किया। मुख्य अतिथि कुंवर अनिल प्रताप नारायण सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि खेल बेहतर स्वास्थ व करियर का अचूक जरिया है।

प्राचार्य डा. अयोध्या नाथ त्रिपाठी, डा. नरेंद्र त्रिपाठी, डा. प्रेम चंद सिंह, डा. विजय बहादुर सिंह, कीड़ा सचिव डा. संजय सिंह, डा. अनूप पटेल, विजय शंकर लाल श्रीवास्तव, डा. आशुतोष सिंह, शमशेर मल्ल, डा. अरुण प्रताप सिंह, अतुल श्रीवास्तव, अनिल मिश्र, डा. सौम्या श्रीवास्तव, डा.वीणा त्रिपाठी, अनीता सिंह आदि मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी