समीक्षा बैठक में मायावती को पीएम बनाने का संकल्प

बसपाइयों ने बुधवार को पार्टी की समीक्षा बैठक में 2019 के लोक सभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री व पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jun 2018 07:40 AM (IST) Updated:Thu, 14 Jun 2018 07:40 AM (IST)
समीक्षा बैठक में मायावती को पीएम बनाने का संकल्प
समीक्षा बैठक में मायावती को पीएम बनाने का संकल्प

जागरण संवाददाता, पडरौना, कुशीनगर: बसपाइयों ने बुधवार को पार्टी की समीक्षा बैठक में 2019 के लोक सभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री व पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया। सभी ने चुनाव की तैयारी लिए अभी से जुट जाने के लिए कार्यकर्ताओं का आह्वान किया। नगर के रामकोला रोड के किनारे एक होटल में आयोजित बैठक में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व एमएलसी आरएस कुशवाहा ने कहा कि कार्यकर्ताओं के बल पर पार्टी की मजबूती निर्भर है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार केवल जुमले वाली सरकार है। बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा, किसान आत्महत्या कर रहा है। बैठक को विशिष्ट अतिथि मुख्य जोन इंचार्ज गोरखपुर व बस्ती मंडल कल्पनाथ बाबू, सुरेश कुमार गौतम, सुधीर कुमार भारती, मंडल जोन इंचार्ज बृजेश कुमार, सुरेश चंद्र भारती, मंडल जोन इंचार्ज कुशीनगर विजय कुमार गौतम, शिवांग ¨सह सैंथवार, श्याम सुंदर राजभर, सुनील कुमार, जिलाध्यक्ष रमेश कुमार, मुकेश्वर उर्फ पप्पू मद्धेशिया, रिजवान अंसारी, विजय प्रताप कुशवाहा, विश्वजीत ¨सह, शाहिद लारी, जयश्री प्रसाद, आनंद मणि, शर्मा कुशवाहा, राममिलन निगम, मैनेजर भारती, सभानंद प्रसाद, जय प्रकाश, रामजतन भारती, जगदीश कुशवाहा, दिवाकर भारती ने भी संबोधित किया। बैठक में अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। बैठक के पहले प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत पंद्रह मील, सुकरौली बाजार, हाटा, पकवाइनार व गांधी चौक पर किया गया।

chat bot
आपका साथी