पोखरी में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गांव सखवापार के समीप पोखरे में रविवार की सुवह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के परिजनों ने पुलिस को तहरीर सौंप कर हत्या की आशंका व्यक्त किया है

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Jul 2018 11:46 PM (IST) Updated:Sun, 15 Jul 2018 11:46 PM (IST)
पोखरी में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
पोखरी में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

कुशीनगर : कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गांव सखवापार के समीप पोखरे में रविवार की सुवह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के परिजनों ने पुलिस को तहरीर सौंप कर हत्या की आशंका व्यक्त किया है। ग्राम पंचायत सखवापार के ग्रामीण रविवार की सुबह गांव के पूरब स्थित पोखरी की तरफ टहलने निकले तो पोखरी में तैर रहे एक युवक की शव को देख शोर मचाना शुरू किया। जिसपर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोखरे से बाहर निकलवाया, जहां मृतक युवक की पहचान सर्वेश गौंड़ पुत्र रामसमुझ 30 वर्ष निवासी सखवापार के रूप में हुई। उक्त युवक हर रोज गोरखपुर मजदूरी करने जाता था। घटना से मृतक के घर कोहराम मच गया। मृतक के घर में पत्नी व 9 वर्ष व 6 वर्ष की नाबालिग बेटियां हैं। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष श्याम लाल यादव ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजवाया। बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी