सम्मानित किए गए कोरोना योद्धा

बुद्ध मंदिर क्षेत्र में कार्य करने वाले 17 कोरोना योद्धाओं (सफाई कर्मचारियों) को सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 May 2020 10:08 PM (IST) Updated:Sun, 10 May 2020 10:08 PM (IST)
सम्मानित किए गए कोरोना योद्धा
सम्मानित किए गए कोरोना योद्धा

कुशीनगर: विपश्यना केंद्र व विद्यावती देवी डिग्री कालेज झरही तमकुही के संयुक्त तत्वावधान में बुद्ध मंदिर क्षेत्र में कार्य करने वाले 17 कोरोना योद्धाओं (सफाई कर्मचारियों) को सम्मानित किया गया। उन्हें फेस कवर व खाद्य सामग्री भी वितरित किया गया। सेंटर निदेशक डॉ. अभय कुमार राय, मर्यादा राय, कृष्ण कांत राय, संजय राजभर, दीनदयाल, मन्नू, राजेश, मीना, अनारी, सूरज, दिलीप, सुभाष, पंकज आदि उपस्थित रहे।

दुदही : स्थानीय बाजार में थानाध्यक्ष विशुनपुरा अनिल कुमार, एसआइ राघवेंद्र सिंह, अशोक दुबे, कांस्टेबल अवनीश सिंह, रविश यादव, विश्वनाथ ठकुराई आदि पुलिस कर्मियों को पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुमताज अंसारी, मुस्ताक अहमद, भरत गुप्ता, विजय वर्मा, लक्ष्मी नारायण जोशी, मनु अंसारी समेत अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

हाटा : क्षेत्र स्थित राजकीय महाविद्यालय ढाढ़ा बुजुर्ग की प्राचार्य डा. ऊषा किरण शर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा. चैतन्य कुमार, प्राध्यापक डा. मनमोहन कृष्ण उपाध्याय व राष्ट्रीय सेवा इकाई की स्वयं सेविका शिखा सिंह ने हाटा तहसील के गांव गिदहां में मॉस्क वितरित किया।

सिगहा : विकास खंड नेबुआ नौरंगिया के सिगहा गांव स्थित पूर्वांचल बैंक के शाखा प्रबंधक कमलेश जायसवाल, कैशियर कृष्ण कुमार चौधरी, मनीष रवानी के अलावा अभिषेक शाही, राजेश सिंह, विनोद गोविद राव आदि को विधायक जटाशंकर त्रिपाठी के भाई मार्तंड त्रिपाठी एवं विधायक प्रतिनिधि अंजनी शुक्ल ने सम्मान पत्र व सैनिटाइजर देकर सम्मानित किया। पूर्व विधायक श्रीनारायण उर्फ भुलई भाई, भाजपा नेता रामचंद्र पांडेय को भी अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी