धन की कमी से हांफ रहा स्वच्छ भारत अभियान

सेवरही विकास खंड के दर्जनभर गांवों में शौचालय के लिए गड्ढों को तो खोद दिया गया है, लेकिन प्रथम किस्त का धन न मिलने से बात अटकी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Oct 2018 11:20 PM (IST) Updated:Wed, 24 Oct 2018 11:20 PM (IST)
धन की कमी से हांफ रहा स्वच्छ भारत अभियान
धन की कमी से हांफ रहा स्वच्छ भारत अभियान

कुशीनगर : सेवरही विकास खंड के दर्जनभर गांवों में शौचालय के लिए गड्ढों को तो खोद दिया गया है, लेकिन प्रथम किस्त का धन न मिलने से बात अटकी है। एसडीएम प्रमोद कुमार ने कोटेदारों को निर्देश दिया है कि जिनके घरों में शौचालय नहीं उन्हें राशन न दिया जाए। इसके बाद उक्त विकास खंड के ग्राम पंचायत सलेमगढ़, बहादुरपुर, बसडीला, मुकुंदपुर, हफुआ, जमसड़िया आदि गांवों में सैकड़ों ग्रामीणों ने अपना धन लगा गड्ढे बना आधार कार्ड, दोनों गड्ढों की फोटो सचिव-प्रधान के पास जमा कर दिया तो उन्हें राशन मिला, लेकिन लगभग एक माह बाद भी उन ग्रामीणों को 6000 हजार रुपये की पहली किस्त नहीं मिल सकी है। सचिव व प्रधान खाते में पैसा न होने की बात कह रहे हैं। ग्रामीण स्वच्छ भारत अभियान के मकड़जाल मे उलझ गए हैं। प्रश्न यह है कि इस स्थिति में आखिर कैसे स्वच्छ भारत अभियान का सपना पूरा होगा, जब यह योजना बीच रास्ते में ही हांफ रही है। एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत बनने वाले शौचालय हरहाल में पूरा कराए जाएंगे। धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। कुछ तकनीकी दिक्कत हो सकती है। पता करवाता हूं।

chat bot
आपका साथी