आइटीआइ छात्रों ने किया प्रदर्शन

आइटीआइ छात्र संघर्ष समिति के बैनर तले शुक्रवार को आइटीआइ छात्रों ने कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन कर सीएम को संबोधित ज्ञापन एएसडीएम को सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 11:23 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 11:23 PM (IST)
आइटीआइ छात्रों ने किया प्रदर्शन
आइटीआइ छात्रों ने किया प्रदर्शन

कुशीनगर: आइटीआइ छात्र संघर्ष समिति के बैनर तले शुक्रवार को आइटीआइ छात्रों ने कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन कर सीएम को संबोधित ज्ञापन एएसडीएम को सौंपा। आरोप लगाया कि बीते तीन वर्षों से त्रुटिपूर्ण परीक्षाफल घोषित हो रहा, जिससे समस्या खड़ी हो गई है। इससे अवगत होने के बाद भी जिम्मेदार कोई कदम नहीं उठा रहे। सुबह ग्यारह बजे समूह में कलेक्ट्रेट पहुंचे छात्रों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। कहा कि विभागीय लापरवाही के चलते वह दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। आनलाइन व्यवस्था के नाम पर प्रत्येक परीक्षा के पूर्व आवेदन फार्म आदि भरने के बाद भी बीते तीन वर्षों से प्रत्येक सेमेस्टर का परीक्षाफल त्रुटिपूर्ण घोषित हुआ। इसकी शिकायत जब केंद्र-व्यवस्थापक से की गई तो शीघ्र सुधार होने का आश्वासन दिया गया पर यह आश्वासन हकीकत में रूप नहीं ले सका। छात्रों ने कहा कि इस समस्या के चलते छात्रों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ छात्र अलग-अलग कपंनी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं तो कुछ नौकरी कर रहे। ¨कतु अपूर्ण परीक्षाफल के चलते इनके समक्ष अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है। छात्रों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एएसडीएम को सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रशांत ¨सह, योगेश चौहान, ब्रजेश प्रजापति, राजकुमार गुप्ता, लालबहादुर जायसवाल, मृत्युंजय कुशवाहा, संदीप प्रजापति आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी