स्वेटर पाकर खिले बच्चों के चेहरे

नगर स्थित प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान कुल 569 बच्चों में स्वेटर वितरित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 11:34 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 11:34 PM (IST)
स्वेटर पाकर खिले बच्चों के चेहरे
स्वेटर पाकर खिले बच्चों के चेहरे

कुशीनगर: नगर स्थित प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान कुल 569 बच्चों में स्वेटर वितरित किया गया। स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार प्राथमिक शिक्षा को लेकर नित नए कदम उठा रही, जिससे कि परिषदीय स्कूलों का माहौल और भी बेहतर हो सके। बच्चों को योग्य शिक्षकों के जरिये निश्शुल्क शिक्षा, किताब, बैग, जूता-मोजा आदि की सुविधाएं मुहैया कराई जा रहीं। खंड शिक्षा अधिकारी एसएन प्रजापति ने कहा कि नगर समेत विकास क्षेत्र स्थित स्कूलों में प्राथमिकता के आधार पर स्वेटर वितरण का कार्यक्रम चल रहा। नवंबर में सभी स्कूलों में स्वेटर वितरण का कार्यक्रम पूरा कर लिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान प्राथमिक स्कूल के 460 तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय के 109 बच्चों समेत कुल 569 बच्चों में स्वेटर वितरण किया गया। इंद्रजीत मणि त्रिपाठी, ज्ञान प्रकाशनी पाठक, विदा चौहान, ममता पांडेय, मनीषा श्रीवास्तव, केशव शर्मा, नीरज पांडेय आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी