सभी मुद्दों पर विफल साबित हो रही केंद्र सरकार: आरपीएन

नेबुआ नौरंगिया विकास खंड के कोटवा बाजार में शुक्रवार को एक कांग्रेस कार्यकर्ता के आवास पर ग्रामीणों के साथ बैठक में पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री आरपीएन ¨सह ने केंद्र सरकार को सभी मुद्दों पर विफल बताते हुए पीएम मोदी को देश के मतदाताओं के प्रति जवाबदेह बताया। कहा कि चुनाव में मोदी द्वारा किए गए सभी वादे जुमला साबित हुए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 11:49 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 11:49 PM (IST)
सभी मुद्दों पर विफल साबित हो रही केंद्र सरकार: आरपीएन
सभी मुद्दों पर विफल साबित हो रही केंद्र सरकार: आरपीएन

कुशीनगर: नेबुआ नौरंगिया विकास खंड के कोटवा बाजार में शुक्रवार को एक कांग्रेस कार्यकर्ता के आवास पर ग्रामीणों के साथ बैठक में पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री आरपीएन ¨सह ने केंद्र सरकार को सभी मुद्दों पर विफल बताते हुए पीएम मोदी को देश के मतदाताओं के प्रति जवाबदेह बताया। कहा कि चुनाव में मोदी द्वारा किए गए सभी वादे जुमला साबित हुए। उनके द्वारा दो करोड़ नौजवानों को नौकरी देने का वादा भी हवा-हवाई साबित हुआ। केंद्र सरकार की सिलसिलेवार विफलताओं को गिनाते हुए ¨सह ने कहा कि प्रधानमंत्री देश के चौकीदार नहीं राफेल डील जैसे मुद्दे के प्रति जवाबदेह हैं। किसानों की आय 2022 तक दोगुना करने की बात कही जा रही, जबकि बीते चुनाव में उन्होंने 2019 तक आय दोगुना करने का वादा किया था। इसी तरह पीएम मोदी ने दो करोड़ नौजवानों को रोजगार मुहैया कराने की बात की थी। जबकि हकीकत है कि सरकार नौजवानों को मिले रोजगार को छीनने पर आमादा है। विदेश नीति के मामले में पाकिस्तान, चीन को मुहतोड़ जबाव देने में केंद्र सरकार विफल साबित हो रही। यूपीए सरकार में निर्मित सड़कों की मरम्मत कराने में भाजपा सरकार के पसीने छूट रहे। कहा कि कांग्रेस सरकार में रसोई गैस चार सौ रुपये सिलेंडर मिलती थी, अब नौ सौ रुपये में देकर गरीबों को अच्छे दिन दिखाए जा रहे। कहा कि बीते 70 सालों में जितना रुपये के मूल्य में गिरावट नहीं हुआ था, मोदी सरकार में उससे अधिक गिर गया। इस दौरान केन यूनियन छितौनी के चेयरमैन राजकुमार ¨सह, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ आफताब आलम, ब्लाक अध्यक्ष शेषनाथ ¨सह, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष राजेश ¨सह, हरिगो¨वद ¨सह, पूर्व प्रधान नगीना कुशवाहा, रामआसरे यादव, रामनिवास तिवारी, बबलू, हसनदार अंसारी आदि मौजूद रहे।

----

संपादित-मुन्ना ¨सह।

chat bot
आपका साथी