स्वतंत्रता संग्राम के महानायक की मनाई गई जयंती

कुशीनगर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई इस मौके पर विविध आयोजन किए गए लोगों ने उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया तथा प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Jan 2022 12:02 AM (IST) Updated:Mon, 24 Jan 2022 12:02 AM (IST)
स्वतंत्रता संग्राम के महानायक की मनाई गई जयंती
स्वतंत्रता संग्राम के महानायक की मनाई गई जयंती

कुशीनगर : आजाद हिद फौज के संस्थापक स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती रविवार को पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई। सुभाष चौक पर स्थापित उनकी प्रतिमा पर नगरपालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि प्रतिनिधि मनीष जायसवाल ने माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि आजाद हिद फौज की स्थापना कर नेताजी ने तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा. का नारा देकर देश के युवाओं का नेतृत्व किया था।

नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी एएन सिंह, कर निरीक्षक रवि प्रताप सिंह, लिपिक महेंद्र, सफाई निरीक्षक रियाजुद्दीन, अशोक, श्याम साहा, नीरज मिश्र, मानस मिश्र, आनंद रावत, उज्ज्वल वर्मा, आकाश वर्मा, अभय मारोदिया, रवि शर्मा, मंथन सिंह, अनूप गोंड आदि मौजूद रहे। यूएनपीजी कालेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रितिक सिंह गौतम के नेतृत्व में युवाओं ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और नेताजी के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। अरुण पांडेय, अनुज मिश्र, सचिन मिश्र, कार्तिक मिश्र, अनुराग श्रीवास्तव, जावेद आलम, प्रमोद पासवान, आशुतोष सिंह आदि मौजूद रहे। रामकोला संवाददाता के अनुसार कस्बा स्थित बलिदानी स्मारक पर युवाओं ने सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई। प्रशांत श्रीवास्तव ऊर्फ लक्की, शेष नारायन अस्थाना, शुभम श्रीवास्तव, अनवी श्रीवास्तव, अश्विनी निषाद, पवन यादव, बिट्टू कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

मोतीचक विकास खंड के सुभाष इंटर कालेज बेदूपार में सुभाषचंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई। मां सरस्वती एवं नेताजी के चित्र पर पुष्पार्चन किया गया। प्रधानाचार्य उपेंद्र नाथ तिवारी ने स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी के शौर्य व योगदान को रेखांकित किया। शिक्षक सुनील कुमार पाल ने उनके आदर्शों को आत्मसात करने पर जोर दिया। अशोक कुमार पांडय, शैलेंद्र कुमार पांडेय, अभिनीत कुमार राय, अभिषेक पांडेय, प्रदीप कुमार चौबे, करामत अली आदि मौजूद रहे। बलडीहा स्थित कैंप कार्यालय में सपा नेता बालकृष्ण मिश्र ने सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण किया।

फाजिलनगर कस्बा के बघौच मोड़ पर केदार सिंह के नेतृत्व में सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। लोकतंत्र रक्षक सेनानी राधाकृष्ण सिंह, वीरेंद्र यादव, बलराम प्रसाद, नागेश्वर तिवारी आदि ने भी संबोधित किया। कप्तानगंज में सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कप्तानगंज कस्बा के सुभाष चौक पर बीआरडी मेडिकल कालेज की टीम ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसमें सामाजिक कार्यकर्ताओं, व्यवसायियों व युवाओं ने 50 यूनिट रक्तदान किया। नगर अध्यक्ष आभा गुप्ता ने रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। डा. मीनाक्षी मिश्रा ने शिविर में आए लोगों को रक्तदान का लाभ बताया। चेयरमैन प्रतिनिधि शिवशंकर अग्रहरी, शंभू सिंह, हरेराम गुप्त, विश्व विजय सिंह, रमेश जायसवाल, विक्की मद्धेशिया, मोहम्मद आरिफ, आनंद रौनियार, सभासद शालू जायसवाल, आकाश कश्यप, संदीप चौहान आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी