पर्दाफाश की मांग को लेकर व्यापारियों का प्रदर्शन

नेबुआ नौरंगिया थाने के सूरजनगर बाजार में लगातार हो रही चोरी की घटना से नाराज व्यवसायियों ने मंगलवार को पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 11:20 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 11:20 PM (IST)
पर्दाफाश की मांग को लेकर व्यापारियों का प्रदर्शन
पर्दाफाश की मांग को लेकर व्यापारियों का प्रदर्शन

कुशीनगर : नेबुआ नौरंगिया थाने के सूरजनगर बाजार में लगातार हो रही चोरी की घटना से नाराज व्यवसायियों ने मंगलवार को पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। शीघ्र पर्दाफाश न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी। प्रदर्शन में शामिल सुरेश, अजय, बृजेश, गोरखनाथ मिश्र, राजदेव, संगम, अनिरुद्ध, चंदन, गुकुल आदि ने कहा कि क्षेत्र में लगातार चोरियां हो रही हैं। पुलिस अब तक एक भी मामले का पर्दाफाश नहीं कर पाई, इससे लोगों का विश्वास उठ रहा है। बीते माह सुरेश कुशवाहा के किराना की दुकान का शेड तोड़कर चोर सामान व नकदी उठा ले गए थे। उसी रात बृजेश व जेपी की दुकान का भी शेड तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया था। गोमती नगर चौराहे पर स्थित शुक्ला बुक डिपो का फाटक तोड़कर हजारों का सामान चुरा लिया गया था। चोरों ने कई गुमटियों को भी निशाना बनाया था। पुलिस को सूचना देने के बाद भी न तो मुकदमा दर्ज हुआ और न ही पुलिस मौके पर पहुंचना मुनासिब समझी। इससे चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। अगर चोरी के मामलों में मुकदमा दर्ज कर पर्दाफाश नहीं किया गया तो आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।

---

chat bot
आपका साथी