स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण मोबाइल एप की दी गई जानकारी

बुद्ध इंटर कालेज, कुशीनगर में शनिवार को डीपीआरओ राघवेंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण मोबाइल एप के माध्यम से भारत सरकार सभी जनपदों में आनलाइन फीड बैक ले रही है। छात्र-छात्राओं को मोबाइल एप डाउनलोड करने और वोट करने की जानकारी दी गई

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Aug 2018 11:54 PM (IST) Updated:Sat, 25 Aug 2018 11:54 PM (IST)
स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण मोबाइल एप की दी गई जानकारी
स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण मोबाइल एप की दी गई जानकारी

कुशीनगर : बुद्ध इंटर कालेज, कुशीनगर में शनिवार को डीपीआरओ राघवेंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण मोबाइल एप के माध्यम से भारत सरकार सभी जनपदों में आनलाइन फीड बैक ले रही है। छात्र-छात्राओं को मोबाइल एप डाउनलोड करने और वोट करने की जानकारी दी गई। सभी से आह्वान किया गया कि वे अपने परिवारजनों, गांव वालों और मित्रों से अधिकाधिक संख्या में स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग लेने व वोट करने में सहभाग करें। प्रधानाचार्य डॉ. रितेश कुमार चौधरी ने छात्रों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी सुरेश प्रसाद गुप्त, उमेश उपाध्याय, पीके मिश्र, लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी, राजेश राय, वरुण राय, साकेत मिश्र, आकाश शाही, पीयूष चतुर्वेदी, अरुण कुमार दूबे लप्पू आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी